delhi palika bazar viral video

VIRAL VIDEO में लड़की Male Shopkeeper के सामने बदल रही है कपड़े । Palika Bazar Delhi की है ये Video

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक लड़की दुकानदार के सामने कपड़े बदल रही है। यह Viral Video सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दी गई है। जिस कारण से Netizens ने क्रोध प्रकट किया है और साथ ही साथ कहा है कि लोग अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में, व्यूज पाने के चक्कर में यह घटिया काम करने लग गए हैं। इस कारण से भारतीय संस्कृति भी खराब हो रही है।

Viral Video पालिका बाजार दिल्ली की बताई जा रही है। लोगों का मानना है कि इस तरह की घटिया हरकतें समाज में एक दुष्परिणाम लेकर आने वाली है। लोगों के बीच आज Reel का चलन बहुत ज्यादा फैल रहा है और लोग जल्दी से जल्दी फॉलोअर बढ़ाने और व्यूज पाने के चक्कर में ऐसी घटिया हरकतें कर देते हैं।

Viral Video में एक लड़की दुकान में जाकर दुकानदार के सामने ही कपड़े बदल रही है। जिस कारण से बहुत सारे Netizens इस वीडियो का विरोध कर रहे हैं। साथ ही साथ पुलिस और गवर्नमेंट दोनों से मांग कर रहे हैं कि इस तरह की गंदी हरकतें सोशल मीडिया पर फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Delhi Palika Bazar Girl Changing Clothes Viral Video

लड़की ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिस कारण से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब) पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है। इस कारण से लड़की के कमेंट सेक्शन में भद्दे कमेंट भी आ रहे हैं और कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं कि यह बहुत ही गलत तरीका है।
लेकिन लड़की इसके डिफेंस में यह कहती है कि “और भी बहुत सारी वीडियो है, जिनमें पब्लिक प्लेस पर लोग गंदी गंदी हरकतें करते हैं जैसे की मेट्रो स्टेशन, मेट्रो रेल और भी कई पब्लिक प्लेस पर लोग गंदी-गंदी हरकतें करते हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।”

सूत्रों के मुताबिक Viral Video पालिका बाजार दिल्ली की है। जहां पर दिनदहाड़े एक लड़की Male Shopkeeper के सामने अपने कपड़े बदल रही है। वह शॉर्ट्स चेंज कर रही है और इस वीडियो को वह सोशल मीडिया पर भी अपलोड करती है।

पुलिस का कहना है कि जल्दी ही इस तरह की शर्मनाक और गंदी हरकतों पर भी एक्शन लिया जाने वाला है। साथ ही साथ कुछ लोग सोशल मीडिया पर गाली गलौज करते हैं वह भी नियंत्रित किया जाएगा।

दिल्ली के पालिका बाजार मे कपडे की दुकान पर.. #INSTA वाली लड़कियों के मुजरे के बाद अब एक नया वीडियो.. हर कपडे की दुकान पर चेंजिंग रूम उपलब्ध है मगर यहाँ इस लड़की ने हदे ही पर कर दी। संभवत: वीडियो भी खुद बनवाई या किसी ने बनाई.. यह वीडियो अब वायरल है।#viralvideo pic.twitter.com/XJfsKVchpR

— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 9, 2024

Netizens का क्या है मानना?

Netizens का मानना है कि इस तरह की बहुत सारी वीडियो जो पब्लिक प्लेस पर सूट की जाती है। वह सिर्फ जल्दी फॉलोअर बढ़ाने और व्यू कमाने के चक्कर में की जाती है। इस तरह की भद्दी हरकतें सोशल मीडिया पर अलाउड नहीं करनी चाहिए। कुछ लोग तो कहना है कि वहां पर चेंजिंग रूम होते हुए भी सबके सामने इस तरह की Video Viral करना एक अच्छी बात नहीं है। इससे भारतीय संस्कृति के साथ-साथ लोगों की सोच पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

इस वीडियो के चलते लड़की को काफी गंदे और सुझाव पूर्ण कमेंट देखने को मिल रहा है। लोगों का मानना है कि इस तरह का एक गलत आचरण समाज के बीच फैलाना कतई मंजूर नहीं है और लोगों ने पुलिस और गवर्नमेंट से भी इस तरह की वीडियो वायरल करने पर भी नियंत्रण तथा सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top