नागालैंड के 6 जिलों ने नहीं किया मतदान, चाहते हैं एक नया राज्य बनाना

नागालैंड के 6 जिलों ने हाल ही में 19 अप्रैल शुक्रवार को हुए लोकसभा चुनाव में मतदान करने से मना कर दिया है। 

नागालैंड की एक ऑर्गेनाइजेशन (Eastern Nagaland People's Organisation) ENPO ने यह मांग रखी कि उनको एक अलग राज्य घोषित किया जाए 

नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट के चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने ENPO को नोटिस जारी किया है और उनको नोटिस में पूछा गया कि वह इलेक्शन के इस काम में अड़चन क्यों डाल रहे हैं।

 ENPO का रिप्लाई आता है कि अभी नॉर्थ ईस्टर्न में पब्लिक इमरजेंसी चल रही है। जिस कारण से लोगों ने इलेक्शन को बायकाट किया है।

आपको बता दें कि 30 अप्रैल को ENPO ने 20 MLA के साथ क्लोज डोर मीटिंग रखी।