बालों में मेथी लगाने के 5 फायदे

मेथी के बीज में लेसिथिन होता है जो आपके बालों को मजबूत बनाता है। जिस वजह से बालों का गिरना भी कम हो जाता है। 

मेथी आपके बालों में मौजूद डैंड्रफ को हटाने में भी मदद करता है। इसमें एंटीफंगल गुण होते हैं जो आपके सिर में मौजूद फंगस को जड़ों से हटा देते हैं और आपके बाल डैंड्रफ फ्री हो जाते हैं।

बालों को मेथी से धोने पर आपके बाल कंडीशनर किए हुए बालों की तरह चमकने लग जाते हैं। यह आपके बालों को बहुत ही स्मूद बना देता है। 

मेथी में मौजूद प्रोटीन से न सिर्फ आपके बाल मजबूत बनते हैं, बल्कि बालों का वॉल्यूम भी बढ़ जाता है। इसके साथ ही साथ आपके पतले बाल भी मोटे होने लग जाते हैं।