Site icon News Storm

Atlee Kumar और Allu Arjun की Pushpa Movie के बाद आने वाली है हिट फिल्म, Trisha Krishnan करेंगी फिल्म में धमाका

atlee kumar allu arjun

Allu Arjun ब्लॉकबस्टर फिल्म Pushpa Movie के 3 साल बाद फिर से एक नई हिट फिल्म के लिए काम कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन साउथ फिल्म के डायरेक्टर Atlee Kumar करने वाले हैं, जिन्होनें Shahrukh Khan के साथ एक हिट फिल्म Jawan बनाई थी।

Atlee Kumar या Allu Arjun पहली बार इस फिल्म में साथ काम करने वाले हैं। सुत्रो के मुताबिक इस फिल्म में तृषा कृष्णन Allu Arjun के साथ काम करने वाली हैं। फिल्म में गाने के लिए एटली कुमार ने अनिरुद्ध रविचंद्र को किराए पर लिया है। Allu Arjun को हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था साथ ही उनके प्रशंसक हिट फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं।

एटकलो की माने तो ये Atlee Kumar या अलु अर्जुन की फिल्म हिट ब्लॉकबस्टर होने वाली है।

अल्लू अर्जुन आखरी बार Pushpa Movie में दिखे थे जो कि आज से 3 साल पहले रिलीज हुई थी, वह भी एक हिट मूवी थी। इसके बाद अल्लू अर्जुन Pushpa 2 की तैयारी में लगे हुए हैं।

साथ ही साथ Atlee Kumar के साथ एक नई मूवी के लिए भी तैयारियां जोर-शोर पर कर रहे हैं। इस मूवी में महिला कलाकार तृषा कृष्णन होने वाली है। जिसके साथ अल्लू अर्जुन की है मूवी रिलीज होने वाली है।

Atlee Kumar जो कि इस मूवी के निर्माता है वह गानों के लिए Anirudh Ravichandra को लेकर आए हैं ताकि इस मूवी में हर एक गाने हिट हो।

रिपोर्ट के मुताबिक इस हिट होने वाली मूवी में Atlee Kumar, अल्लू अर्जुन के साथ Trisha Krishnan को लीड रोल का करें बार सौंपने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा कि यह सब कलाकार एक साथ पहली बार बॉलीवुड स्क्रीन पर नजर आएंगे।

इसके साथ ही आपको बताता हुआ चालू की अल्लू अर्जुन पुष्पा मूवी के बाद पुष्पा 2 की तैयारी में लगे हुए हैं। जो की इसी वर्ष 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। अल्लू अर्जुन के फैंस इस मूवी को लेकर भी काफी रोमांचित हो रखे हैं।

Exit mobile version