Site icon News Storm

अगर आप भी बैंक से लोन लेना चाह रहे हैं, तो 1 अक्टूबर के बाद ही लीजिएगा लोन।

अगर आप भी बैंक से लोन लेना चाह रहे हैं, तो 1 अक्टूबर के बाद ही लीजिएगा लोन।

1 अक्टूबर 2024 के बाद सभी बैंक और Non Banking Financial Companies/(एनबीएफसी) RBI के नए रूल को फॉलो करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। RBI का नया रूल आया है कि जिस भी कस्टमर को या लॉन धारक को आप लोन देते हैं उसको Key Fact Statment (केएफसी) स्टेटमेंट भी देना होगा।

अगर आप नहीं जानते कि KFC स्टेटमेंट के बारे में तो आपको बता दूं कि KFC स्टेटमेंट एक “की फैक्ट स्टेटमेंट” है जो आपको बताती है कि आपका लोन पर कितना चार्ज लग रहे हैं, कितना इंटरेस्ट लग रहा है और कितना एडीशनल कॉस्ट लग रही है। जो अभी तक बैंक आपसे छुपा कर आपसे चार्ज करती रही है।

लेकिन 1 अक्टूबर 2024 के बाद कोई भी बैंक या एनबीएफसी आपके बिना बताए आपसे चार्ज नहीं ले सकती।हाल ही में 15 अप्रैल को हुए आरबीआई के फैसले ने लोन के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव ला दिया है।

also read: Gold Price Today: अगर आप अभी सोने में इन्वेस्ट या ज्वैलरी खरीदना चाहते है तो रुकिए, सोना खरीदने से पहले ये देखे…

पहले बैंक और एनबीएफसी आपको लोन तो देते थे लेकिन इसके साथ ही साथ आपसे भारी अमाउंट में कुछ हिडन चार्ज भी काटते थे, जिनका आपको पहले किसी भी तरीके से बताया नहीं होता। लेकिन अब कोई भी बैंक और एनबीएफसी आपके बिना बताए आपसे चार्ज नहीं काट सकता है। यह आरबीआई का रूल लोनधारकों के लिए बहुत ही बड़ा वरदान साबित हो चुका है।

Exit mobile version