diljit dosanjh wife

Diljit Dosanjh की Wife के रूप में Viral हो रही अफवाहें। Diljit Dosanjh की फिल्म “Amar Singh Chamkila” Netflix पर हुई रिलीज

पंजाबी Music Industry और Pollywood & Bollywood में Diljit Dosanjh बहुत ही बेहतरीन Artist है।
हाल ही में Diljit Dosanjh और Parineeti Chopra की फिल्म “Amar Singh Chamkila” Netflix पर रिलीज हुई है। इस फिल्म से Diljit Dosanjh के सभी फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। फिल्म भी चारों तरफ काफी चर्चा में है।

Diljit Dosanjh की Personal Life से जुड़ी बातें भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। अभी-अभी Diljit Dosanjh के बारे में खबरें वायरल हुई जिसमें दिलजीत दोसांझ शादीशुदा बताये जा रहे हैं और उनका एक बच्चा भी है।
लोगों ने Diljit Dosanjh के साथ एक महिला की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की और कहा कि यही वह महिला है जो Diljit Dosanjh की Wife है।

महिला ने वायरल फोटो के बारे में क्या बताया

Social Media पर Diljit Dosanjh के साथ फोटो में Viral हुई महिला ने इस खबर के बारे में बताया और कहा कि यह Social Media पर सब अफवाहें फैला रहे हैं। लोगों ने Social Media पर महिला का नाम Sandeep Kaur बताया था। उस महिला ने कहा कि पहली बात तो यह कि वह Diljit Dosanjh की पत्नी नहीं है और दूसरी बात उसका नाम Sandeep Kaur नहीं है। यह अफवाहें Social Media पर वायरल हो रही है।

उस महिला ने Reddit App पर अपना स्पष्टीकरण दिया। उस महिला ने यह कहते हुए अपना स्पष्टीकरण दिया की उसे और Diljit Dosanjh दोनों को आगे चलकर कोई सवालों में ना उलझना पड़े। महिला ने लंबी पोस्ट लिखते हुए कहा कि उनका नाम अफवाह में Sandeep Kaur बताया गया। महिला ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कुछ समय पहले Diljit Dosanjh की फिल्म “Mukhtiar Chadha” जिसमें उन्होंने मॉडल के रूप में काम किया था।

“शून शान” गाने की Music Video में Modeling की थी। जब से महिला ने Diljit Dosanjh के साथ Music Video किया है तब से खबरों में चल रहा है। महिला ने अपना शुभ नाम ‘Oshin Brar’ बताया।

उस महिला ने आगे बताया कि उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनके पास वह फोटो भेजी और कहा कि सोशल मीडिया पर तुम्हारी यह फोटो Diljit Dosanjh की Wife के रूप में Viral हो रही है। इस पर महिला ने कहा कि मैंने पहले यह हंसी में छोड़ दिया था क्योंकि मुझे नहीं पता यह कैसे हुआ। आगे महिला ने Post में लिखा की मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतने सालों बाद वह फोटो Trending में आ जाएगी। इतनी ज्यादा Viral हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह फोटो तो मेरी है पर मैं Sandeep Kaur नहीं हूं और ना ही Diljit Dosanjh की Wife।

महिला का यह स्पष्टीकरण सभी अफवाहों का खंडन करता है। Diljit Dosanjh की Personal Life के बारे में कुछ ही लोगों को पता है। उन्होंने अपनी Personal Life को Personal ही रखा है। Diljit Dosanjh के साथ यह पहली बार नहीं हुआ है कि उनकी शादी की अफवाहें ट्रेंडिंग में आई हो। काफी साल पहले भी यह झूठी अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। Diljit Dosanjh ऐसी खबरों की और ज्यादा ध्यान नहीं देते।

Read More: Harman Baweja: एक हीरो की रियल लाइफ को पर्दे पर फिल्माया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top