diljit dosanjh wife and son

कौन है Diljit Dosanjh की Wife और Son? Diljit Dosanjh की Indian American Wife

Diljit Dosanjh हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से दूर रखते हुए आए हैं। लेकिन हाल ही में खुलासा हुआ है कि Diljit Dosanjh की इंडियन अमेरिकन Wife और Son भी है। इससे पहले Kiara Advani ने भी यह हिंट दिया था कि उनका एक बेटा है, लेकिन किसी को भी दिलजीत दोसांझ की मैरिड लाइफ के बारे में पता नहीं था।

Diljit Dosanjh के किसी फ्रेंड ने इंडियन एक्सप्रेस के टीम को Dosanjh की Wife और उनके Son के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि दिलजीत दोसांझ की Wife इंडियन अमेरिकन है। दिलजीत दोसांझ ने अपनी फैमिली को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखा है। साथ ही साथ अपनी Wife और अपने Son को भी लाइमलाइट से दूर रखा है। लेकिन हाल ही में दिलजीत दोसांझ के किसी फ्रेंड ने इंडियन एक्सप्रेस की टीम को दोसांझ की पत्नी और उनके बेटे के बारे में बताया है। अमर सिंह चमकीला ने भी इस इंडियन एक्सप्रेस के क्लेम पर रिएक्ट किया है।

Diljit Dosanjh की Wife और Son

Diljit Dosanjh के किसी मित्र ने इंडियन एक्सप्रेस की टीम को उनके पर्सनल लाइफ के बारे में बताया। जहां पर उन्होंने यह भी Reveal किया कि उनके पेरेंट्स लुधियाना में रहते हैं और उनकी Wife और बेटा इंडिया से बाहर रहते हैं। रिपोर्ट की मांने तो Diljit Dosanjh की Wife और बेटा US में रहते हैं।

गुड न्यूज़ फिल्म के Promotion के दौरान Kiara Advani ने भी Diljit Dosanjh के बेटे के बारे में भी रिवील किया था और यह इंटरव्यू बॉलीवुड हंगामा के साथ हुआ था।
Kiara Advani ने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि “यहां पर मौजूद सभी कास्ट के बच्चे हैं, लेकिन शिवाय मेरे”।

Diljit Dosanjh Wife And Son

Diljit Dosanjh की Family

Ranveer Allahbadia के यूट्यूब चैनल पर भी Diljit Dosanjh ने अपने फैमिली के बारे में बताया था। उन्होंने यह भी बताया था कि जब वह 11 साल के थे, तब उनको अपने गांव से Forcely बाहर निकाला गया था और उनके पैरेंट्स उनको अपने मामा जी के पास भेज दिया था और Diljit Dosanjh से भी पूछा नहीं था कि क्या वह इस डिसीजन से खुश है या नहीं इस कारण से उनका अपने पेरेंट्स के प्रति Bond खत्म हो चुका था। लेकिन उन्होंने यह भी एडमिट किया कि वह अभी भी अपने पेरेंट्स की रिस्पेक्ट करता है।

कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक Diljit Dosanjh की पत्नी का नाम Nisha बताया जा रहा था। लेकिन जब मिश्रा से पूछा गया था निशा नाम दोसांझ की Wife होने से इनकार कर दिया था।
लेकिन हाल ही में Diljit Dosanjh के किसी फ्रेंड ने इंडियन एक्सप्रेस की टीम को उनके इंडियन अमेरिकन Wife और बेटे के बारे में जानकारी दी है।

Read More: 

Ranjeet ने बताया Mera Naam Joker के एक्टर Raj Kapoor के बारे में: Actress को अपनी गोद में बैठाया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top