Gangs of Godavari

Gangs of Godavari: Vishwak Sen की मूवी 17 May को रिलीज।

तेलुगू सिनेमा के जानेमाने यंग एक्टर Vishwak Sen की एक नई मूवी Gangs of Godavari आने वाली है, जो की 17 मई को रिलीज होने वाली है। इस मूवी में Vishwak Sen का गैंगस्टर लुक देखने मिलने वाला है। Gangs Of Godawari मूवी का टीजर 27 अप्रैल को रिलीज कर दिया है।

टीजर की विजुअल्स और डायलोग लोगों को बहुत लुभा रहे हैं। इस फिल्म में Neha Sshetty और Anjali लेडी रोल निभा रही है।
इस फिल्म को डायरेक्ट Krishna Chaitanya ने की है।

आपको बता दे कि इससे पहले भी Vishwak Sen की एक्सपेरिमेंट मूवी Gaami आई थी। जिसके बाद उन्होंने अपने नेक्स्ट मूवी Gangs of Godavari के लिए काम करना स्टार्ट किया था। यह मूवी थिएटर में 17 में को रिलीज हो जाएगी, हालांकि 27 अप्रैल को इसका टीजर लाइव हो चुका है।

also read: TMKOC’S Sodhi Missing: Gurucharan Singh उर्फ Sodhi के पिता ने लिखवाई मिसिंग कंप्लेंट।

जिसको देखने के बाद फैन के बीच एक सनसनी पैदा हो चुकी है। मूवी गैंग्स के बीच में आपस की लड़ाई को दर्शाती है। मूवी के डायलॉग लोगों को बहुत ज्यादा लुभा रहे हैं, जिसमें से एक फेमस डायलॉग है “आई डोंट नो इफ आई एम ए गुड ओर बेड मैन बट आई डॉन’टी वांट टू प्रोजेक्ट माइसेल्फ एस ए गुड हुमन।”

Ayesha Khan इस फिल्म में स्पेशल डांस की परफॉर्म देने वाली है। इसके साथ ही आपको बता दे की Yuvan Shankar Raja इस फिल्म के लिए ट्यून कंपोज कर रहे हैं।

टीजर रिलीज होने के बाद फैंस के बीच में टीजर के विजुअल और डायलॉग के बारे में चर्चा शुरू हुई है। Vishwak Sen इस फिल्म में Lankla Rathna का रोल निभाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top