Narendra Modi Stadium में Gujrat Titans के हेड कोच Ashish Nehra एनर्जेटिक मूड में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही साथ अपने Player की बातों को काटते हुए अपने Favourite Song के बारे में बता रहे हैं। इनका यह अंदाज Fans को बहुत ज्यादा लुभा रहा है।
Gujrat Titans का मैच Punjab Kings के साथ IPL 2024 के लिए खेलने के लिए जा रहे थे। तभी Punjab Kings के कुछ प्लेयर Gujrat Titans की टीम के प्लेयर से उनका फेवरेट Punjabi Songs पूछता है। तभी कोच Ashish Nehra सबको इंटरप्ट करते हुए बीच में ही एक मजाकिया मूड में अपने फेवरेट सॉन्ग के बारे में बताते हैं जिसकी वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रही है।
IPL 2024 के मैच में Gujrat Titans की टीम के एक प्लेयर से Punjab Kings की टीम का एक सदस्य उसके फेवरेट पंजाबी सॉन्ग के बारे में पूछता है। तभी Ashish Nehra जो कि भारतीय टीम के फास्ट बॉलर रह चुके हैं, वह अपने प्लेयर को बीच में ठोकते हुए Rival टीम के प्लेयर को अपना फेवरेट सॉन्ग बताते हैं।
Our matchday vibe ✅#AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 | #GTvPBKS pic.twitter.com/JJzlCqC9RD
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 4, 2024
Ashish Nehra बताते हैं कि उनका फेवरेट पंजाबी सॉन्ग है- “Dil Le Gayi Kudi Gujrat DI”। इस बात पर वह यह भी बोलते हैं कि यह गाना फेवरेट होने का रीजन यह नहीं है कि- “मेरी बीवी गुजराती है लेकिन यह सॉन्ग सच में बहुत ज्यादा अच्छा है।”
Ashish Nehra इस सॉन्ग के अलावा Sidhu Moose Wala का एक ब्लॉकबस्टर Song ‘295’ को भी अपना फेवरेट सॉन्ग बताते हैं और साथ ही कहते हैं कि वह सॉन्ग को रोजाना सुनते रहते हैं।
IPL 2024 में Subhman Gill की कप्तानी तथा Ashish Nehra कोच के बदौलत Gujrat Titans तीन में से दो मैच जीत चुकी है।
Gujrat Titans IPL 2024 Points Table में पांच नंबर पर रैंक कर रही है। साथ ही साथ Punjab Kings के साथ 4 अप्रैल को Narendra Modi Stadium में मैच होने वाला है।