दोस्तों, एक बार फिर से एक नई Web series की जानकारी को लेकर आपके सामने हाजिर हैं।
Web series,HeeraMandi: the diamond Bazaar के बारे में Fans काफी ज्यादा इंतजार में है। जब से इस Web series के गाने और ट्रेलर रिलीज हुआ है। तब से यह Social media पर काफी चर्चा में है। फैंस में भी काफी Excitement है।
HeeraMandi: the diamond Bazaar में Fardeen Khan जो पिछले 14 सालों से एक्टिंग की दुनिया से दूर है। Fardeen Khan भी इस Web series में अपना Comeback करने जा रहे हैं। एक्टिंग की दुनिया में और बड़े पर्दे पर 14 साल बाद दिखाई देंगे। Fardeen Khan के लिए भी Fans में काफी Excitement है।
#Heeramandi Will Be a HUGE HITT on @NetflixIndia if it receives Positive Response From the Audience 🔥👌#SanjayLeelaBhansali 's Another HIT on the way 🔥🔥 pic.twitter.com/RsTOiaBFu0
— Kartik Agrawal (@movie_buff__22) April 7, 2024
Heera Mandi the diamond Bazaar Web series जो 1 May 2024 को Netflix पर Streaming करती हुई नजर आएंगी। Sanjay Leela Bhansali द्वारा यह web series Direct की गई है। Sanjay Leela Bhansali इस web series के director हैं। Sanjay Leela Bhansali ने और Netflix ने इस web series के Actor और Actress के Look Reveal कर दिए हैं। Sanjay Leela Bhansali की यह पहली Web Series होने वाली है। उनका कहना है कि सभी Actor और Actress ने बहुत ही अच्छा काम किया है। आशा है कि यह Web Series सभी फैंस का दिल खुश कर देगी।
Heera Mandi Web Series में काम करने वाले सभी Actor और Actress के Role
Fardeen Khan इस Web Series में 14 साल बाद काम कर रहे हैं तो उन्हें एक नवाब का Role दिया गया है। Fardeen Khan को Vali Mohammed नामक नवाब का रोल दिया गया है। जिसमें Vali Mohammed Heeramandi की महिलाओं के साथ खड़े है। उनको हर तरह की Support कर रहे हैं। नवाबी रोल में Fardeen Khan बहुत ही शानदार Look में दिखाई दे रहे हैं।
इस Web series मे Taaha Shah Badussha नामक Actor को Tajdar Baluch का Role दिया गया है। Tajdar Baluch इस Web Series में किसी नवाब के बेटे हैं। यह एक Attractive व्यक्ति हैं जो अपनी Personality से लोगों को मोहित कर लेते हैं। Tajdar Baluch के रोल में Taaha Shah Badussha एक नवाब के बेटे होते हैं जो परंपराओं और प्यार के बीच में फंस जाते हैं।
इस Web series के अगले Actor Shekhar Suman है।
Shekhar Suman को Julfikar Ahmad नामक व्यक्ति का Role दिया गया है। इसमें Shekhar Suman एक Powerful नवाब होते हैं। Shekhar Suman का भी Look Reveal हो गया है। जिसको लेकर Fans में काफी Excitement बढ़ी हुई है।
इस वेब सीरीज में Shekhar Suman के बेटे Adhyayan Suman को Zorawar Ali का रोल दिया गया है। Web series में Adhyayan Suman जो कि Zorawar Ali के रूप में रोल निभा रहे हैं,एक धनवान और घमंडी नवाब होते हैं। जो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए काम करते है। यानी कि Shekhar Suman के बेटे Adhyayan Suman को इस Web series में Negative Role दिया गया है।
HeeraMandi: The diamond Bazaar नामक इस वेब सीरीज में कई Actress ने भी अपना रोल अदा किया है। जिसमें Manisha Koirala, Sonakshi Sinha, Aditi Rao Hydari, Richa Chadda, Sanjeeda Sheikh & Sharmin Sehgal है। इन सभी Actress का Netflix और Sanjay Leela Bhansali द्वारा लुक रिवील किया गया है। जिससे फैंस में काफी उत्सुकता बनी हुई है। फैंस काफी इंतजार में भी नजर आ रहे हैं।
यह Web series 1940 के पृष्ठभूमि के आधार पर बनाई गई है। Web series में Heera mandi नामक एक स्थान होता है। Heeramandi में वेश्याओं और उनके ग्राहकों के बारे में दिखाया गया है। वेब सीरीज में इन वेश्याओं और उनके ग्राहकों के कारण शासन और समाज पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी बताया गया है। यह वेब सीरीज 1 May 2024 को Netflix पर stream करेगी।
Read More: इसी Week रिलीज होगी ये 5 Movies: Monkey Man By Dev Patel, The Family Star