Sasural Simar Ka 2 के अभिनेता Karan Sharma जो की इस इस सीरियल में विवान का रोल अदा कर रहे, Diya Or Baati Hum की फीमेल अभिनेत्री Pooja Singh ने 30 मार्च 2024 को विवाह कर लिया। Diya Or Baati Hum की अभिनेत्री Pooja Singh और ससुराल सिमर का 2 के अभिनेता Karan Sharma ने अपने विवाह की कुछ क्लिप्स 1 अप्रैल 2024 को सोशल मीडिया पर डाली थी | जो की काफी वायरल हो रही है तथा हर तरफ चर्चा में है।
करण शर्मा और पूजा सिंह ने मुंबई में 30 मार्च 2024 शनिवार को अपने परिवार जनों और अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक फंक्शन किया | जिसमें उन्होंने एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर शादी कर ली। इस रिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें तथा कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर डाली गई थी | जो वीडियो और फोटोस काफी वायरल हो रही है तथा सब उनको बधाइयां दे रहे हैं।
ससुराल सिमर का 2 के अभिनेता Karan Sharma कि यह दूसरी शादी थी। करण शर्मा ने पहले Tiara Karr के साथ शादी की थी तथा 3 साल के बाद वह आपस में अलग हो गए तथा उन्होंने तलाक ले लिया। यह भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहा। Diya Or Baati Hum की फीमेल अभिनेत्री पूजा सिंह की भी यह दूसरी शादी थी |
उनकी पहली शादी कपिल चट्टानी के साथ हुई थी। तथा कुछ समय के बाद दोनों अलग-अलग हो गए और तलाक ले लिया। Sasural Simar Ka 2 के प्रसिद्ध अभिनेता करण शर्मा और दिया और बाती हम की फीमेल कोएक्टर पूजा सिंह ने 30 मार्च 2024 शनिवार को मुंबई में अपने परिवारजनों और दोस्तों को आमंत्रित करके हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली।
दिया और बाती हम की फिल्म एक्टर Pooja Singh ने 29 मार्च 2024 को अपने मेहंदी प्रोग्राम के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी। पूजा सिंह और करण शर्मा ने 1 अप्रैल 2024 को अपनी शादी के फोटोस और वीडियो की कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी शादी के बारे में बताया।
Sasural Simar Ka 2 के प्रसिद्ध अभिनेता करण शर्मा और दिया और बाती हम की फीमेल एक्टर पूजा सिंह ने 1 अप्रैल 2024 सोमवार को फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिस पोस्ट पर उनके साथ सीरियल की टीम ने पोस्ट पर कमेंट करके बधाइयां दी।
Karan Sharma जोकि ससुराल सिमर का 2 के सीरियल में एक्टर थे तथा Pooja Singh जो कि दिया और बाती हम के सीरियल में फीमेल एक्टर का रोल करती थी। करण शर्मा और पूजा सिंह आपस में पहले दोनों नहीं जानते थे। इन दोनों का एक दोस्त था जिसने करण शर्मा और पूजा सिंह को आपस में इंट्रोडक्शन करवाया तथा उसके बाद से Karan Sharma और पूजा सिंह अच्छे दोस्त बन गए।
करण शर्मा और पूजा सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोस पोस्ट करके शादी की जानकारी दी तथा लोगों ने कमेंट करके उनका शादी की बधाइयां दी तथा और भी इनके दोस्त और सीरियल के टीम ने भी कमेंट करके बधाइयां दी।
Read More: बॉलीवुड एक्टर Janhvi Kapoor और उनके बॉयफ्रेंड Shikhar Pahariya कर रहे हैं शादी।