आप सब जानते ही हैं कि Diamonds बनने में कम से कम लाखों करोड़ों सालों का वक्त लगता है और वक्त के साथ-साथ एक बहुत बड़ा दबाव भी कार्बन एटम पर होना जरूरी है। यह सब चीज ही आपस में मिलकर एक Diamond का निर्माण करती है। लेकिन आपको बता दें कि इस तरह से हीरा बनाने में प्रेशर के साथ-साथ लाखों करोड़ों सालों का वक्त भी लगता है।
हाल ही में दक्षिण कोरिया के रिसर्च टीम ने कुछ ऐसा तरीका इजाद किया है, जिससे मात्र 15 मिनट में हीरे के मॉलिक्यूल बनाए जा सकते हैं और सिर्फ 150 मिनट में एक हीरे का निर्माण किया जा सकता है।
दक्षिण कोरिया के रिसर्च टीम ने कुछ ऐसा तरीका इजाद कर लिया है, जिससे कार्बन एटम के साथ कुछ मेटल के टुकड़ों को गर्म करके जल्दी से डायमंड मॉलिक्यूल में तब्दील किया जा सकता है। यह मेथड कोई नया नहीं है काफी पुराना मेथड है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किया गया है।
इस वजह से यह तारिक Diamonds बनाने की प्रक्रिया को फास्ट कर देता है और हीरा बनने में लगने वाले समय को कम कर देता है। आपको बता दें कि इस नए तरीके मेंकार्बन को लिक्विड मेटल के साथ जिसमें गैलियम, आयरन, निकल और सिलिकॉन होती है। उसके साथ गर्म किया जाता है और मीथेन गैस तथा हाइड्रोजन गैस वेक्यूम चैंबर में डाली जाती है।
also read: WhatsApp के कलर में बदलाव: यूजर्स हुए परेशान
इस प्रक्रिया के बाद कार्बन एटम लिक्विड मेटल के साथ सस्पेंड होकर डायमंड के छोटे-छोटे क्रिस्टल बना लेते हैं। यह प्रक्रिया सिर्फ 15 मिनट में हो जाती है। इन छोटे-छोटे डायमंड के टुकड़ों से एक बड़ा डायमंड भी सिर्फ 150 मिनट में बनाया जा सकता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इसको भी इंप्रूव किया जा सकता है और इस तरह से डायमंड बनने की प्रक्रिया को लार्ज स्केल पर करके हीरे का उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। आपको यह जानकारी कैसी लगी अगर अच्छी लगी है तो कमेंट में हमें आपकी राय जरुर दें।