Site icon News Storm

Meta AI Chatbot WhatsApp: इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप दोनों पर आया है AI Chatbot का नया फीचर।

meta ai chatbot whatsapp

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में हर एक कंपनी अपने Chatbot लॉन्च करने की होड़ में लगी हुई है। वहीं पर व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर भी Chatbot का आगमन हो चुका है।

व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर जुड़ चुका है जिस जिसका नाम है Meta AI Chatbot।
यह Chatbot आपको व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के सर्च बार में देखने को मिलने वाला है। जहां पर आप इस AI Chatbot के साथ कन्वर्सेशन कर सकते हैं ।

व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर यह अपडेट सिर्फ कुछ यूजर्स को मिला है। थोड़े ही दिनों बाद इस अपडेट को पूरे वर्ल्ड में रोल आउट कर दिया जाएगा।
यह Chatbot फीचर सिर्फ इंग्लिश यूजर को दिया गया है। इसके अलावा यह है इंडिया में भी अवेलेबल है। इस Chatbot फीचर को इनेबल करने के लिए आपको सच बार में टाइप करना होता है। जिसके बाद यूजर्स Chatbot के साथ क्वेश्चन आंसर कर सकता है।

Chatbot से यूजर Queries कर सकता है और Queries के सजेशन भी प्राप्त कर सकता है।
अगर आपके इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में यह फीचर ऐड नहीं हुआ है तो एक बार प्ले स्टोर पर जाकर दोनों एप्स को अपडेट जरूर कर लें। ताकि इस फीचर का आप भी लाभ उठा सके।

Read More: Keeway RKF 125 CC: Hyper Naked बाइक सबको दीवाना बना देगी 

Exit mobile version