बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर Pankaj Tripathi के साले की रोड एक्सीडेंट में शनिवार को मौत हो गई। वहीं पर उनकी बहन की भी हालत बहुत बुरी है।
पंकज त्रिपाठी की बहन और साले दोनों बिहार के गोपालगंज से वेस्ट बंगाल की तरफ जा रहे थे।
Pankaj Tripathi के साले राकेश तिवारी कार को चला रहे थे और Pankaj Tripathi की बहन साइड में बैठी हुई थी। तभी कंट्रोल खो जाने के कारण डिवाइडर के अंदर गाड़ी लगने से गाड़ी पलट गई और दोनों को बहुत ज्यादा चोट आई।
धनबाद में पंकज त्रिपाठी की बहन जीजा की कार का एक्सिडेंट…
— Monikaa Jaiswal (@monikajaiswal_) April 20, 2024
एक्सीडेंट का CCTV फुटेज#dhanbad #pankajtripathi #car #accident pic.twitter.com/Mwza3mzcsO
हादसे के तुरंत बाद दोनों कपल्स को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहीं पर पंकज त्रिपाठी के साले की मौत हो गई और उसकी बहन की टांग टूट गई।
read more: Pind Aala School: Preet Harpal की नई मूवी कब होगी रिलीज।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के HOD डॉक्टर दिनेश कुमार गिंदौरिया का कहना है कि अभी पंकज त्रिपाठी की बहन खतरे से बाहर है। लेकिन उनके साले की मौत तुरंत हो गई।
आपको बता दें कि अगस्त 2023 में उनके पिता बनारस तिवारी की भी मौत हो गई थी। उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक Pankaj Tripathi के पिता लगभग 99 इयर्स के थे।