Site icon News Storm

Pind Aala School: Preet Harpal की नई मूवी कब होगी रिलीज।

Pind Aala School: Preet Harpal की नई मूवी कब होगी रिलीज।

Preet Harpal और Harsimran Oberoi की नई मूवी Pind Aala School का ऑफिशल ट्रेलर Fun Record के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। सूत्रों की माने तो 3 May को मूवी रिलीज होने वाली है।

लोगों ने Pind Aala School के ट्रेलर पर बहुत ही अच्छा रिस्पांस दिया है। आपको बता दें कि यह फिल्म एक यंग टीचर के स्टोरी पर आधारित है।

Pind Aala School के Star Cast

इस फिल्म में Preet Harpal और Harsimran Oberoi मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। इसके अलावा इस फिल्म में और भी कई चेहरे शामिल है जैसे निर्मल ऋषि,गोलिस मजेवाडा, गुरुदेव गर्ल, मिस्टी कौर, फतेह सिंह, टाटा बेनीपाल, संजू सोलंकी, मलकीत बरौनी, रविंद्र मंद रणदीप वांगू, बंटी ढिल्लों, मन्नू भारद्वाज, हनी शेरगिल, वीर सम्रा, सतबीर कौर, मलकीत मलंग, करमपुर।

also read: Ranneeti Balakot & Beyond: मूवी स्टोरी और कब होगी रिलीज।

Pind Aala School Movie के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर

आपको बता दे कि यह फिल्म तेजिंदर सिंह ने प्रोड्यूस की है और इस फिल्म के डायरेक्टर फतेह है। पूरी फिल्म की स्टोरी लाइन ताज ने लिखी है। फ्राईडे फन रिकॉर्ड इस फिल्म को प्रेजेंट करते हैं। यह मूवी जल्दी ही थिएटर में 3 may को रिलीज होने वाली है। आप इस फिल्म के बारे में कितने एक्साइटेड है यह है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Exit mobile version