बॉलीवुड के मशहूर कलाकार Rajpal Yadav के बारे में तो आप जानते हैं। Rajpal Yadav और जिया मानेक (साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का रोल अदा करने वाली) की फिल्म रिलीज हुई है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE 5 पर रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज होने से पहले इसकी स्क्रीनिंग के लिए वहां पर Rajpal Yadav, जिया मानेक, गौहर खान, पलक मुच्छल बड़े-बड़े सितारे वहां पहुंचे हुए थे।
Gohar Khan ने फिल्म के बारे में क्या कहा
Gohar Khan ने इस फिल्म के सभी कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि मैं यहां स्पेशल फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए आई हूं। उन्होंने आगे बताया यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है। बहुत ही दर्दनाक स्टोरी दिखाई गई है। इसमें बच्ची की जान चली जाती है। मैं सभी से अपील करती हूं कि यह फिल्म जरूर देखें। फिल्म में बहुत ही शानदार मैसेज दिया गया है। यह फिल्म जरूर देखें क्योंकि किसी भी अभिभावक के साथ ऐसी दुर्घटना ना घटे।
Gohar Khan ने Rajpal Yadav के बारे में क्या बताया
गौहर खान राजपाल यादव के लिए कहा की इनके बारे में तो क्या ही कहें। इनको पूरे देश में बेस्ट कॉमेडियन के नाम से जानते हैं। लेकिन किसी भी कलाकार को हमें श्रेणियां में नहीं बांटना चाहिए। राजपाल यादव पर कोई सीमाएं नहीं लगानी चाहिए कि वह सिर्फ कॉमेडी फिल्म ही कर सकते हैं। उन्होंने जिया मानेक के बारे में भी कहा कि जिया मानेक एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस के साथ-साथ अच्छी इंसान भी हैं।
Rajpal Yadav ने फिल्म के बारे में क्या बताया
राजपाल यादव फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए जब पहुंचे तो उनसे किसी ने पूछा की आपने फिल्म में काम करके कैसा लगा? इस पर Rajpal Yadav ने कहा कि “मैंने बहुत एंजॉय किया। मैं एक कमर्शियल एक्टर हूं। मैंने लगभग 90% कमर्शियल फिल्में ही की है। लेकिन दो-चार कमर्शियल फिल्मों के साथ-साथ एक मनोरंजक और मीनिंगफुल फिल्म भी करनी चाहिए। पिछले साल मैंने ‘अर्ध’ फिल्म की थी।”
उन्होंने आगे कहा कि यह एकमात्र फिल्म ही नहीं है बल्कि हमारे देश की वर्षों पुरानी समस्या को उजागर करने वाली फिल्म है। देश में रोज सामाजिक धार्मिक राष्ट्रीय गड्ढे होते हैं और आगे भी होते रहेंगे। इसलिए सफाई में फावड़ा और परांत भी अपने साथ रखिए ताकि जहां भी गड्ढा दिखे, उसे भर दें।
जिया मानेक ने भी इस फिल्म के बारे में बताया की फिल्म में उनको राजपाल यादव की पत्नी का रोल दिया गया है। यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है। मुझे इस फिल्म के लिए अलग से कोई तैयारी नहीं करनी पड़ी मैं बहुत जल्दी फिल्म के कैरेक्टर सेजुड़ गई।
फिल्म का निर्देशन पलक मुच्छल ने किया है।