ram charan ko milegi doctrate ki upadhi

Ram Charan को मिलेगा एक और सम्मान: चेन्नई का विश्वविद्यालय दे रहा है उपाधि

रामचरण ने अपने एक्टिंग स्किल के माध्यम से न सिर्फ साउथ के सुपरस्टार बने हैं, बल्कि ग्लोबल स्टार भी बन चुके हैं। उनकी हाल ही की फिल्म “RRR” ने देश-विदेश में डंका बजाया है। वेल्स यूनिवर्सिटी रामचरण को डॉक्टरेट की उपाधि देने वाली है।
वेल्स यूनिवर्सिटी चेन्नई के महान विश्वविद्यालय में से एक विश्वविद्यालय है, जो बड़ी-बड़ी हस्तियों को अलग-अलग उपलब्धियां देती है। हाल ही में खबर आई है कि वेल्स यूनिवर्सिटी रामचरण को भी डॉक्टरेट की उपाधि देने वाली है। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और डायरेक्टर शंकर को भी उपाधि दी थी।

रिपोर्ट्स की माने तो चेन्नई की विश्वविद्यालय में उपाधि पाने के लिए लिस्ट में एक और नाम रामचरण का जुड़ चुका है। आगामी सेरेमनी में रामचरण विश्वविद्यालय के चीफ गेस्ट रहने वाले हैं। यह विश्वविद्यालय सेलिब्रिटीज और पॉलीटिशियन को देश को अलग-अलग क्षेत्र में योगदान देने के लिए उपाधि देती है।

रामचरण की अगली फिल्म

रामचरण की अगली फिल्म “गेम चेंजर” को लेकर वह काफी एक्साइटेड है तथा इस फिल्म में को एक्टर कियारा आडवाणी रहने वाली है। रामचरण की 16वीं फिल्म में जानवी कपूर के साथ दिखेंगे। इस मूवी का नाम ऑफीशियली रिवील नहीं हुआ है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस मूवी का नाम “RC 16” रखा जा रहा है. फिल्म में जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका निभाने वाली है। इसमें शिवराज कुमार भी देखने को मिलने वाले हैं। इस मूवी के संगीत का कार्यभार A.R.रहमान को सोपा गया है।

Read More: Kamal Sadanah क्यों हुए Hindi Cinema से दूर। बाप ने मारी मां बहन को गोली

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top