डायरेक्टर संतोष सिंह ने फिर से एक बार देश प्रेम पर एक नई मूवी Ranneeti Balakot & Beyond लेकर आ रहे हैं, जो 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
फिल्म में मुख्य भूमिका Lara Dutta और Jimmy Shergill निभाने वाले हैं। इसके अलावा भी आशुतोष राणा, आशीष विद्यार्थी और भी के सारे स्टार्स देखने को मिलने वाले हैं।
Ranneeti: Balakot & Beyond पर Lara Dutta ने क्या कहा
लारा दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सोमवार को एक वीडियो शेयर की, जिसमें बालाकोट ऑपरेशन के बारे में दिखाया गया है। यह सीन Ranneeti Balakot & Beyond Movie के ऑफिशल ट्रेलर का एक छोटा सा हिस्सा था।
The story you know. The war you don't.
— Ashutosh Rana (@ranaashutosh10) April 17, 2024
Witness India's historic tale of modern warfare.
Ranneeti: Balakot & Beyond- trailer out now!#RanneetiOnJioCinema streaming 25 April onwards. @jiocinema @jimmysheirgill @LaraDutta @Prasanna_actor @AshishVid @aakanksha_s30… pic.twitter.com/iYjkmK89eu
Ranneeti Balakot & Beyond के Star Cast
इस फिल्म के मुख्य भूमिका में जिमी शेरगिल और लारा दत्ता रहने वाले हैं। इसके अलावा मैं आपको बता दूं कि प्रसन्ना,Elnaaz नौरोजी, सुनील सिंह, सिकंदर खरबंदा, आशुतोष राणा, आकांक्षा सिंह भी इस फिल्म में देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा मैं आपको बता दूं कि यह फिल्म 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर रिलीज होने वाली है।
फिल्म देश प्रेम के बारे में है। साथ ही साथ बालाकोट ऑपरेशन के बारे में है इस फिल्म में दिखाते हैं कि किस तरह से भारतीय एजेंट पाकिस्तान के खिलाफ बालाकोट ऑपरेशन करने में कामयाब होते हैं।
Pingback: Pind Aala School: Preet Harpal की नई मूवी कब होगी रिलीज। - News Storm