हाल ही में एक मुद्दा उठ कर आया है कि Apana Thakur ने कॉन्फ्रेंस मीटिंग में यह बोला कि वह एक्टर Ravi Kishan की वह वाइफ है और उनके साथ उनकी एक बेटी भी हुई है। इस बात को लेकर रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने अपना ठाकुर पर FIR कर दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की माने तो रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने हजरतगंज पुलिस स्टेशन में FIR की है और यह FIR 17 अप्रैल, मंगलवार को की गई है।
प्रीति शुक्ला ने कंप्लेंट में लिखाया की Apana Thakur ने 20 करोड रुपए मांगे हैं। साथ ही साथ उन्हें धमकी भी दि है कि उनके कनेक्शन अंडरवर्ल्ड के साथ है। अगर वह 20 करोड रुपए नहीं देते है तो Ravi Kishan पर फेक रेप का केस लगाया जाएगा और उसकी फैमिली को भी नुकसान पहुंचाया जाएगा।
आपको बता दें कि Apana Thakur की शादी 35 साल पहले राजेश सोनी के साथ हुई थी उनके एक 27 साल की लड़की और 25 साल का लड़का भी है। अपना ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया कि 28 साल पहले एक्टर Ravi Kishan के साथ उनका संबंध था और उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम Shenova है।
also read: Aditi Rao Hydari ने अपने मंगेतर Siddharth को जन्मदिन पर किया Wish, कैप्शन में लिखा”My Manicorn”।