Site icon News Storm

Priyanka Chopra का भाई Siddharth Chopra और साउथ एक्ट्रेस Neelam Upadhyaya दोनों ने किया रोका

priyanka chopra brother sidharth chopra

हाल ही में Priyanka Chopra का भाई Siddharth Chopra और साउथ एक्ट्रेस Neelam Upadhyaya दोनों ने रोका किया है। इस Roka Ceremony की फोटोस भी उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है।

आपको बताता हुआ चलू की इस प्रोग्राम में उन दोनों के परिवार तथा उनके दोस्त मौजूद थे। दोनों कपल्स ने एक फोटो शेयर की है जिसमें Priyanka Chopra की माता Madhu Chopra, cousin Mannara Chopra, best friend Tamanna Dutt भी उस फोटो में दिखाई दे रही है।

इसके अलावा कपल ने कई सारी फोटोस भी इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ साझा की है। जिन में से एक फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- “Nothing Without The Fam #Everything”

इसके बाद दूसरी फोटो में भी कपल ने कैप्शन में लिखा है- “So We Did A Thing”। इस फोटो पर Priyanka Chopra ने स्टिंग इमोजी का कमेंट किया है| इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा की कजन सिस्टर Meera Chopra ने भी पिछले महीने शादी की थी, उन्होंने भी एक कमेंट किया है। तमन्ना दत्त जो कि Priyanka Chopra की सबसे अच्छी मित्र है उन्होंने भी दोनों कपल्स को Congratulate किया है।

Siddharth Chopra और साउथ एक्टर Neelam Upadhyaya दोनों एक साथ अंबानी के गणेश पूजा में 2019 में दिखे थे। इसके बाद अंबानी की होली पार्टी में भी 2020 में भी वह एक साथ दिखे। इन सब घटनाओं के बाद Neelam Upadhyaya के एक फैंस ने यह रयूमर फैलाया कि वह Siddharth Chopra के साथ इंगेज्ड है। 

लेकिन इसके बाद Neelam Upadhyaya ने अपने सोशल मीडिया के हैंडल पर वीडियो अपलोड करते हुए साफ-साफ दिखाई की उनके राइट हैंड में रिंग है। इसका मतलब वह अभी सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ इंगेज नहीं है।

आपको बता दूं कि Siddharth Chopra की इससे पहले इंगेजमेंट Ishita Kumar के साथ हो गई थी और उनकी रॉक शहर में नहीं भी फरवरी 2019 में नई दिल्ली में हुई थी | इस इवेंट पर Priyanka Chopra और उसके पति Nick Jonas दोनों कार्यक्रम में शामिल थे| लेकिन यह Wedding काफी दिन ना चलकर जून 2019 में आपसी सहमति पर इस Wedding को कैंसिल कर दिया गया था।

Exit mobile version