soundrya jagdish murder

Soundarya Jagdish: Film प्रोड्यूसर ने की आत्महत्या, बैंक से आया था नोटिस, दोस्त ने किया खुलासा

कन्नड़ फिल्म के फिल्म प्रोड्यूसर Soundarya Jagdish के बीते दिन 14 अप्रैल को निधन हो गया है। उनके दोस्त श्रेयस का मानना है कि यह निधन आत्महत्या के चलते हुआ है। सौन्दर्य जगदीश को मौके पर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

रिपोर्ट की माने तो बीते दिन रविवार को जगदीश ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। लेकिन मौके पर जगदीश को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मर्द घोषित कर दिया।

सौंदर्य जगदीश के दोस्त सुरेश ने इस बात का खुलासा किया था कि कुछ दिनों पहले बैंक से उनको नोटिस भी आया था। इसके अलावा बिजनेस में और भी कई सारी समस्याएं चल रही थी। जिनके चलते हो सकता है उन्होंने आत्महत्या करने लिया हो।

मैं आपको बताता हूं वह चलूं की जगदीश बिजनेसमैन, फिल्म प्रोड्यूसर और एक पब के मालिक भी थे। किसी पार्टी के चलते पब विवादो का घेरा बना हुआ था। जिस कारण से पब का लाइसेंस टेंपरेरी रूप से निरस्त किया गया था।इस संबंध में बैंक से उनको नोटिस भी आया था।


पुलिस पूछताछ में जब सौंदर्य जगदीश के दोस्त श्रेयस से पूछा गया कि बैंक से नोटिस आने की वजह से उन्होंने आत्महत्या की है तो इस बात से श्रेयस ने सिरे से नकारा और कहा कि इनके अलावा उनके व्यापार में भी काफी समस्या चल रही थी। जिनके चलते भी आत्महत्या की हो सकती है।

Read More: Shardha Kapoor को मिली आईपीएल में हमशक्ल, लोग समझ रहे थे एक्ट्रेस की बहन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top