Site icon News Storm

TMKOC’S Sodhi Missing: Gurucharan Singh उर्फ Sodhi के पिता ने लिखवाई मिसिंग कंप्लेंट।

TMKOC'S Sodhi Missing:

TMKOC में Sodhi का रोल निभाने वाले GuruCharan Singh की मिसिंग रिपोर्ट उनके पिता ने आज लिखवाई है। रिपोर्ट की माने तो वह मुंबई से दिल्ली जा रहे थे, तब दिल्ली में न पहुंचने पर गुरु चरण सिंह के पिता ने कंप्लेंट लिखवाई है।

रिपोर्ट के मुताबिक उनके पिता का कहना है कि 22 अप्रैल 2024 को वह मुंबई से दिल्ली जाने के लिए घर से बाहर निकले थे, लेकिन दिल्ली नहीं पहुंचे इस पर Gurucharan Singh के पिता ने नई दिल्ली के पालम एरिया में गुरु चरण सिंह की मिसिंग कंप्लेंट लिखवाई है।

पुलिस इस केस में छानबीन कर रही है, वह चेक कर रही है की लास्ट टाइम गुरु चरण सिंह की फोन पर किस बात हुई थी। जिस शख्स से Gurucharan Singh की लास्ट टाइम बात हुई थी वह भी 22 अप्रैल से मिसिंग है, लेकिन उसकी कोई भी मिसिंग कंप्लेंट अभी तक नहीं करवाई है।

आपको बता दें कि इससे पहले Gurucharan Singh ने तारक मेहता के उल्टा चश्मा में दो साल पहले ही काम छोड़ दिया था। उनका कहना था कि वह अपने फैमिली को टाइम देना चाहते हैं, साथ ही साथ उनके पिता की भी तबीयत अच्छी नहीं रहती जिस वजह से वह इस शो को छोड़ रहे हैं।

also read:Pankaj Tripathi के साले की हुई रोड़ एक्सिडेंट में मौत, बहन भी हुई घायल।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा तब सबसे ज्यादा खबरों में आया जब असित मोदी पर जेनिफर मिस्ट्री ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का कैसे किया था। आपको बता दें कि यह केस का फैसला जेनिफर मिस्ट्री के हैं फेवर में आया और कोर्ट ने असित मोदी पर 5 लाख का फाइन लगाया, साथ ही साथ एक्ट्रेस की बात की बची हुई रकम भी लौटने का आदेश दिया।

Exit mobile version