Wasim Akram Sanju Samson

Wasim Akram Sanju Samson: नेट में तोड़ा Sanju Samson के स्टंप।

KKR के पूर्व बॉलिंग कोच रह चुके Wasim Akram ने आज Sanju Samson के बारे में कुछ बताया। उन्होंने बताया कि Sanju Samson के अक्सर वो मैच के दौरान बोलिंग करते हुए स्टांप तोड़ दिया करते थे।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Wasim Akram ने IPL से जुड़ी हुई कुछ यादों को ताजा करते हुए न्यूज़ चैनल को बताया कि 2010 से 2016 के बीच वह KKR के बॉलिंग कोच हुआ करते थे। इस दौरान बॉलर्स की कमी के चलते Wasim Akram ने Sanju Samson के खिलाफ गेंदबाजी की।

इस गेंदबाजी के दौरान Sanju Samson सिर्फ 16 साल के ही थे और शर्मीला स्वभाव के थे। नेट प्रैक्टिस के दौरान Sanju Samson के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अकरम ने स्टंप तोड़ दिया था। Wasim Akram ने यह भी बताया कि 2010 तक कर के आईपीएल की टीम किट कलर ब्लैक हुआ करता था लेकिन 2011 में पर्पल हो गया था। आपको बता दें कि Sanju Samson फिलहाल Rajasthan Royals के कप्तान हैं।

also read: KKR vs RR: Sunil Narine ने बनाया Kolkata Knight Riders में रिकार्ड, बने सबसे फास्ट शतक लगाने वाले Player।

Wasim Akram ने यादें ताजी करते हुए बताया कि पहले Sanju Samson शर्मीले स्वभाव के थे और काफी शांत व्यक्तित्व के धनी थे। Wasim Akram की माने तो उनके अनुसार उनका अंदाजा हो गया था कि संजू सैमसन आगे चलकर एक अच्छे खिलाड़ी बनने वाले हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top