Gangs of Godavari: Vishwak Sen की मूवी 17 May को रिलीज।
तेलुगू सिनेमा के जानेमाने यंग एक्टर Vishwak Sen की एक नई मूवी आने वाली है, जो की 17 मई को रिलीज होने वाली है। इस मूवी में Vishwak Sen का गैंगस्टर लुक देखने मिलने वाला है।
टीजर की विजुअल्स और डायलोग लोगों को बहुत लुभा रहे हैं। इस फिल्म में Neha Sshetty और Anjali लेडी रोल निभा रही है। इस फिल्म को डायरेक्ट Krishna Chaitanya ने की है।
इससे पहले भी Vishwak Sen की एक्सपेरिमेंट मूवी Gaami आई थी। जिसके बाद उन्होंने अपने नेक्स्ट मूवी Gangs of Godavari के लिए काम करना स्टार्ट किया था।
यह मूवी थिएटर में 17 में को रिलीज हो जाएगी, हालांकि 27 अप्रैल को इसका टीजर लाइव हो चुका है।