Priyanka Chopra का भाई Siddharth Chopra ने किया रोका

Priyanka Chopra का भाई Siddharth Chopra और साउथ एक्ट्रेस Neelam Upadhyaya दोनों ने रोका किया है। इस Roka Ceremony की फोटोस भी उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है।

इस प्रोग्राम में उन दोनों के परिवार तथा उनके दोस्त मौजूद थे।

इसके अलावा कपल ने कई सारी फोटोस भी इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ साझा की है। जिन में से एक फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- "Nothing Without The Fam #Everything" 

Siddharth Chopra और साउथ एक्टर Neelam Upadhyaya दोनों एक साथ अंबानी के गणेश पूजा में 2019 में दिखे थे।