TMKOC'S Sodhi Missing

TMKOC में Sodhi का रोल निभाने वाले GuruCharan Singh की मिसिंग रिपोर्ट उनके पिता ने आज लिखवाई है।

पिता का कहना है कि 22 अप्रैल 2024 को वह मुंबई से दिल्ली जाने के लिए घर से बाहर निकले थे, लेकिन दिल्ली नहीं पहुंचे इस पर Gurucharan Singh के पिता ने नई दिल्ली के पालम एरिया में गुरु चरण सिंह की मिसिंग कंप्लेंट लिखवाई है।

Gurucharan Singh ने तारक मेहता के उल्टा चश्मा में दो साल पहले ही काम छोड़ दिया था।