हाल ही में Meta ने एक ऐसा रोल आउट जारी की है, जिसके बाद लोगों के फोन में WhatsApp का नीला कलर हरे कलर में तब्दील हो गया है। इस अपडेट को लेकर यूजर्स को जानकारी नहीं थी, जिस वजह से लोग अभी तक समझ रहे थे कि उनके फोन में कुछ खराबी है या App में कुछ प्रॉब्लम आ रही है।
लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है यह अपडेट मेटा ने फरवरी में रिलीज किया था। लेकिन अब धीरे-धीरे हर जगह रोल आउट होने की वजह से सबके फोन में ब्लू कलर की जगह ग्रीन कलर शो हो रहा है। Meta ने इस बात की भी पुष्टि की है कि वह जल्दी नया आइकॉन और नया इंटरफेस लेकर आएंगे।
आपको बता दें कि पहले अगर WhatsApp पर कोई मैसेज सीन करता था तो आपको दो ब्लू लाइन देखने को मिल रही थी, लेकिन अब Meta ने इंटरफेस चेंज कर दिया है। जिस वजह से व्हाट्सएप पर आप नीले कलर की जगह हरे कलर देखने को मिल रहा है। इस बात से लेकर काफी यूजर्स परेशान हैं कि उनके फोन में कुछ दिक्कत है या फिर उसके App में कुछ Bug फाइल्स अपलोड हो गई है।
जिस वजह से यह बदलाव देखने को मिल रहा है। लेकिन अपडेट करने के बाद हर यूजर को यह प्रॉब्लम देखने को मिल रही है, इसके चलते Meta ne ऑफीशियली नोटिस जारी किया कि यह नया अपडेट है, जिसमें आपको नया आइकॉन और नया इंटरफेस भी जल्दी ही देखने को मिलने वाला है।