AI के इस युग में आज हर काम AI की मदद से हो रहे हैं। एक छोटे से छोटे काम से लेकर एक टफ काम सॉन्ग बनाना, वीडियो जनरेट करना सबके सब काम AI द्वारा किए जा सकते हैं।
हाल ही में स्पेनिश की एक कंपनी ने 25 साल की वर्चुअल इनफ्लुएंसर Aitana को लांच किया है।
Aitana को क्लूलेस एजेंसी के फाउंडर रूबेन क्रूज ने बनाया है। इसके बनने के पीछे फाउंडर क्रूज ने कई सारे रीजन भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ट्रेडिशनल इनफ्लुएंसर के साथ उनको प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही थी। जिस कारण से उन्होंने अपना खुद का AI Girl Model लॉन्च कर दिया। इस AI Girl Influencer की Age 25 years और गुलाबी बाल है।
इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर बहुत ही जल्दी 3 लाख फॉलोअर Gain कर लिए और उसकी महीने की इनकम लगभग 9 लाख रुपए बताई जा रही है।
AI Girl Model: Aitana
Aitana इंस्टाग्राम पर एक फिटनेस मॉडल के रूप में बनाई गई है जो अपने फॉलोवर्स को अपने फिटनेस से इनफ्लुएंस करती है।
Aitana के ग्राफिक डिजाइनर ने कहा है कि लोगों को Aitana कि रियल वीडियो और रियल इमेज के लिए उनको Aitana के ग्राफिक पर बहुत ही गहराई से काम करना पड़ता है ताकि लोगों को वह रियल लगे।
क्लूलेस एजेंसी के फाउंडर रूबेन क्रूस का कहना है कि बहुत सारी सेलिब्रिटी भी Aitana कि इंस्टाग्राम हैंडल पर पर्सनल मैसेज करती है क्योंकि उनको अभी तक Aitana के वर्चुअल होने का पता नहीं है।
इसके अलावा रूबेन क्रूज ने बहुत सारे लीगल मामले भी Aitana के लिए फेस किए हैं। कई सारे एजेंसियां उन पर दबाव बना रही है कि वह इस तरह से एक वर्चुअल मॉडल को तैयार करके मार्केट में लोगों के बीच एक गलत संदेश फैला रहे हैं।