Site icon News Storm

बालों में प्याज लगाने के फायदे और नुकसान (balo me pyaj lagane ke fayde or nuksan)

बालों में प्याज लगाने के फायदे और नुकसान (balo me pyaj lagane ke fayde or nuksan)

प्याज एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरा हुआ होता है। प्याज के इसी गुण के कारण अगर हम प्याज का सेवन करते हैं तो शरीर में काफी लाभ पहुंचता है। इसके अलावा सेवन न करके अगर हम बालों में भी इस्तेमाल करते हैं तो बालों को भी पोषण प्रदान करता है। आपने बहुत सारे मार्केट में अवेलेबल बालों के प्रोडक्ट देखेंगे जिनमे आपको Onion Oil मिल जाता है।

क्योंकि आजकल हर एक Hair Oil प्रोडक्ट कंपनी प्याज के रस को अपने प्रोडक्ट में मिलाते हैं, ताकि कस्टमर को अच्छे रिजल्ट देखने को मिले। प्याज में सल्फर होता है, जो केराटिन को बनाने में मदद करता है और कैरोटीन बालों को बढ़ाने में मदद करती है। इस तरह से बालों को बढ़ाने के लिए भी प्याज के रस का इस्तेमाल किया जाता है।

इस लेख में हम पढ़ेंगे की बालों में प्याज लगाने के फायदे क्या है और बालों में प्याज लगाने के नुकसान क्या है, किस तरह से प्याज का तेल बालों में लगाया जाता है।

बालों में प्याज लगाने के फायदे (balo me pyaj lagane ke fayde)

बालों में प्याज के रस को लगाते हैं तो यह बालों को पोषण प्रदान करता है और बालों को बढ़ाने में भी मदद करता है। प्याज के रस का बालों पर कई सारे लाभकारी प्रभाव पड़ते हैं जैसे की-

बालों में प्याज लगाने के नुकसान (balo me pyaj lagane ke nuksan)

प्याज का रस अधिकतर लोगों के लिए लाभदायक होता है, लेकिन कुछ केसेस में लोगों को इसके विपरीत भी प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

प्याज का तेल बालों में कैसे लगाएं (pyaj ka tel balo me kaise lagaye)

बालों में प्याज लगाने का तरीका बहुत ही आसान है। प्याज का तेल बालों में लगाने से पहले बालों को अच्छे से शैंपू के साथ वॉश कर लेना चाहिए। बालों को वॉश कर लेने के बाद एक बार साफ टॉवल से भी पोंछ लेना चाहिए।
बालों के सूख जाने के बाद प्याज के रस को नारियल के तेल में या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर बालों की जड़ों में अपनी उंगलियों से लगाया जाता है।

धीरे-धीरे पार्टीशन बनाकर बालों में प्याज के रस के मिश्रण को लगाना होता है और इस मिश्रण को एक से दो घंटे तक बालों में लगे हुए रहने देना है। इसके अलावा आप पूरी रात भी लगा कर सो सकते हैं।

Exit mobile version