Site icon News Storm

बालों में मेथी लगाने के फायदे और नुकसान (balo me methi lagane ke fayde or nuksan)

बालों में मेथी लगाने के फायदे और नुकसान (balo me methi lagane ke fayde or nuksan)

बाल हमारी जिंदगी में एक अभिन्न अंग के रूप में जुड़ा हुआ है। बाल ही हैं जो इंसान को खूबसूरत दिखाता है। बालों को महिलाओं के लिए एक श्रृंगार का रूप होती है हालांकि बाल लड़कों के लिए भी श्रृंगार से काम नहीं है। लेकिन महिलाओं के जितने बालों की महत्वता लड़कों में नहीं होती।

हर कोई चाहता है कि उसके बाल घने, काले, सुंदर और चमकदार रहे और कोई उसके बाल को देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाए। लेकिन खराब खान-पान और बदलते हुए लाइफस्टाइल के चक्कर में बाल धीरे-धीरे खराब होते जा रहे हैं।

आधुनिकता के इस युग में हम बालों का रखरखाव भी ढंग से नहीं कर पाते हैं। इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि किस तरह से आप मेथी लगाकर आपके बालों को पहले की तरह चमकदार, घना और काला बना सकते हैं। मेथी लगाने के कई सारे फायदे भी है और नुकसान भी है, जिनकी चर्चा भी हम करने वाले हैं। मेथी लगाने का सही तरीका जाने बिना मेथी लगाना नहीं चाहिए।

मेथी दाना के फायदे बालों के लिए (methi dana ke fayde balo ke liye)

मेथी बालों के लिए बहुत ही ज्यादा गुणकारी होता है। आपने अपने दादी नानी से भी मेथी के बारे में जरूर सुना होगा। यहां मैं आपको कुछ फायदे बता रहा हूं-

बालों में मेथी लगाने के नुकसान (balo me methi lgane ke nuksan)

मेथी लगाने से आपके बालों को पोषण मिलता है तथा आपके बाल काले और घने होते हैं। लेकिन अगर इसके नुकसान की बात करें तो यह कुछ नुकसान है जिन को हम नेगलेक्ट भी कर सकते हैं-

मेथी का पानी बालों के लिए (methi ka pani balo ke liye)

मेथी में लेसिथिन, निकोटीनिक एसिड और बायोटीन प्रोटीन होती है, जो आपके बालों को मजबूत बनाती है और जड़ों को भी मजबूत बनाती हैं। अगर रात भर भिगोए हुए मेथी के पानी को बालों की जड़ों में लगाते हैं तो मेथी में मौजूद लेसिथिन, निकोटीनिक एसिड और बायोटीन प्रोटीन आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं। साथ ही साथ जड़ों को भी मजबूत करते हैं।

मेथी का पानी हेयर फॉल जैसी समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। इसके अलावा मेथी का पानी डैंड्रफ को काम करता है और सिर में खुजली जैसी समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। मेथी का पानी बालों को चमक भी प्रदान करता है।

बालों में मेथी लगाने का तरीका (balo me methi lgane ka tarika)

मेथी के दाने को अपने बालों में लगाने के लिए आपको मेथी के दाने रात भर भिगोकर रखने होंगे। इसके लिए आप कोई भी एक कटोरी लेकर उसमें एक मुट्ठी मेथी के दाने भिगोकर रख सकते हैं।

सुबह मेथी के अंकुरित बीजों को पीसकर पेस्ट बना लेना है। यह पेस्ट अपने हाथों से बालों की जड़ों में और स्कैल्प पर लगाना है। इस पेस्ट को अपने बालों में 30 से 40 मिनट तक लगाए रखना है।

इसके बाद मेथी पेस्ट को साफ पानी से धो लेना है। बालों को अच्छी तरह से धो लेने के बाद एक बार बिना केमिकल वाले शैंपू से भी बालों को धो लेना है, ताकि जड़ों में मौजूद मेथी का चिपचिपा पन भी खत्म हो जाए।

Exit mobile version