Site icon News Storm

बालों पर एलोवेरा लगाने के फायदे और नुकसान (balo par alovera lagane ke fayde or nuksan)

बालों पर एलोवेरा लगाने के फायदे और नुकसान (balo par alovera lagane ke fayde or nuksan)

एलोवेरा का उपयोग प्राचीन समय से भारतीय लोग कर रहे हैं। एलोवेरा के पौधे में बहुत सारे औषधीय गुण होते हैं जिस वजह से आज ही नहीं बल्कि प्राचीन समय में भी लोग एलोवेरा का उपयोग करते थे।

एलोवेरा का उपयोग सिर्फ बालों के लिए ही नहीं करते थे, बल्कि पेट से संबंधित रोग व सौंदर्य प्रसाधन में भी करते थे। एलोवेरा के इन्ही गुण के कारण आज हर छोटी बड़ी कंपनी एलोवेरा जेल को अपने ब्रांड के नाम से बेचती है।

आपको बता दे की बालों की चमक और बालों में नरमपान लाने के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग किया जाता है। इस लेख में हम पढ़ने वाले हैं कि एलोवेरा से बालो के लिए क्या फायदे हैं और नुकसान है?

बालों पर एलोवेरा लगाने के फायदे (balo par alovera lagane ke fayde)

एलोवेरा लगाने से आपके बालों में कई सारे फायदे देखने को मिल सकते हैं, जिनमें से कुछ यह हैं –

रात को बालों में एलोवेरा लगाने से क्या होता है (raat ko balo me alovera lagane se kya hota hai)

अगर आप रात को सोते समय एलोवेरा के मिश्रण को बालों में लगाते हैं तो इससे आपके बाल में सिर्फ नरम होंगे बल्कि पहले से ज्यादा रफ्तार से बढ़ना भी स्टार्ट हो जाते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको एक विटामिन ई का कैप्सूल लेना है, उसमें थोड़ा सा नारियल तेल मिक्स करना है।

अब इस मिक्सर में एलोवेरा जेल को डालकर किसी कंटेनर में बंद करके रख देना है और जब भी आप रात में सोए उसे टाइम इस मिक्सचर को अपने बालों में छिड़काव कर देना है। इससे आप दिन प्रतिदिन नोटिस करेंगे कि आपके बालों में डेंड्रफ जैसी कोई भी प्रॉब्लम नहीं रही है। इसके अलावा आपके बाल पहले से ज्यादा नरम और घने भी हुए हैं।

बालों में एलोवेरा लगाने का तरीका (balo me alovera lagane ka tarika)

बालों में एलोवेरा बहुत से लोग लगाते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को अभी तक एलोवेरा लगाने का सही तरीका मालूम नहीं है। बालों में एलोवेरा लगाने का सबसे सही तरीका होता है कि एलोवेरा जेल को नारियल तेल में मिक्स किया जाए और उसमें विटामिन ई का कैप्सूल भी मिलाया जाए। इससे आपका ऐसा मिक्सर तैयार होगा जो आपके बालों को पोषण भी प्रदान करेगा और किसी भी तरह के हानिकारक दुष्परिणामों को भी दूर करेगा।

बालों में एलोवेरा जेल को लगाने से पहले आपको किसी कटोरी में एलोवेरा जेल डालना है। इसके बाद आपको दो चम्मच नारियल तेल भी मिक्स कर लेने हैं, दोनों के मिक्सर को अच्छी तरह से मिल लेना है। इसके बाद आप इसमें विटामिन ई के दो या तीन कैप्सूल डाल सकते हैं।

अब बने इस मिक्सचर को अच्छी तरह से हिला कर बालों की जड़ों में लगाना है। ध्यान रहे की है मिक्सर बालों की जड़ों में लगाते समय ज्यादा जोर से रब ना हो रहा हो क्योंकि ज्यादा घिसने से बालों की झड़ने की समस्या भी पैदा हो सकती है। आपको यह मिक्सर हफ्ते में सिर्फ दो या तीन बार ही लगाना है, इससे ज्यादा बार लगाने से भी आपके बालों में दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

बालों में एलोवेरा लगाने के नुकसान (balo me alovera lagane ke nuksan)

अगर आप भी अपने बालों में एलोवेरा लगते हैं तो आपको काफी सारे फायदे देखने को मिल रहे होंगे। लेकिन कुछ ऐसे भी कैसे होते हैं, जिनमें एलोवेरा लगाने से आपको दुष्परिणाम देखने को मिलते हैं।

Exit mobile version