charlie chaplin birthday

Charlie Chaplin: चोरों ने चुराया ताबूत, फिरौती के मांगे 5 करोड़ रुपए

अभिनय के क्षेत्र में आज Charlie Chaplin को कोन नही जानता। 5 साल की उमर से ही उन्होंने अभिनय के क्षेत्र मे काम करना शुरू कर दिया था।
इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी वापस नहीं देखा।
Charlie Chaplin का बचपन गरीबी और कंगाली मे गुजरा है। इन सब विषम परिस्थितियों के बावजूद Charlie Chaplin ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी अमर छाप छोड़ दी।16 अप्रैल 1989 को लंदन में Charlie Chaplin का जन्म हुआ।

गरीबी के कारण Charlie Chaplin ने बचपन में ही स्टेज परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। 1914 में कीस्टोन कॉमेडीज फिल्म को प्रोड्यूस किया। आपको बता दूं की Charlie Chaplin न सिर्फ एक्टर थे बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर और कंपोजर भी थे। अपने मसकरे अंदाज के चलते चार्ली चैपलिन ने पूरी दुनिया का अपनी ऐक्टिंग के बदौलत दिल जीत लिया।

ताबुत को किया कंक्रीट में दफन

Charlie Chaplin की मृत्यु के बाद जब उनको दफनाया गया तो चोरों ने उनका ताबूत चुरा लिया। चोरों ने चार्ली की वाइफ से 4 करोड़ 90 लाख रूपए ताबूत की फिरौती के मांगे तो उनकी वाइफ ने रकम देने से मना कर दिया। जिसके चलते चोरों ने चार्ली के बच्चो को भी धमकाया, लेकिन कुछ समय बाद चोरों को पकड़ लिया और ताबूत को उनके परिवार को वापस सौंप दिया। अब उनके ताबूत की सिक्योरीटी के चलते उनके ताबूत को मज़बूत कंक्रीट के अंदर दफन किया ताकि दुबारा ऐसी घटना न हो।

1 thought on “Charlie Chaplin: चोरों ने चुराया ताबूत, फिरौती के मांगे 5 करोड़ रुपए”

  1. Pingback: Pooja Hegde दिखी अपने रयूमर्ड बॉयफ्रेंड Rohan Mehra के साथ, Pooja Hegde की फैमिली और Rohan ने किया साथ में लंच। - News Storm

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top