बहुत लंबे इंतजार के बाद Ford ला रही है, इंडियन मार्केट में एक धमाकेदार SUV । हालांकि Ford इंडिया में Ford Endeavourऔर Ford Eco Sport जैसी SUV लॉन्च कर चुकी है। लेकिन इस बार जो SUV धमाल मचाने वाली है, वह है Ford की Bronco।
फोर्ड ब्रोंको एक ऑफ रोडर SUV है। जोकि 4× 4 मॉडल के साथ कई कलर ऑप्शंस में आने वाली है। अगर इसकी लुक्स की बात करें तो फोर्ड ने इसका लुक अपने ओल्ड मॉडल के सिमिलर रखा है। लेकिन यह फीचर्स में अपग्रेड मॉडल होने वाला है। Jeep Wrangler और Defender जैसी ऑफ रोडर SUV को धूल चटाने वाली है।
Ford Bronco का Exterior कैसा होगा
Bronco के आउट एरिया की बात करें तो इसमें फ्रंट मे बोल्ड लुकिंग ग्रिल दी गई है ।जो फाइबर फिनिशिंग के साथ आती है। जिस पर Bronco की ब्रांडिंग भी दिखाई देती है। राउंड शेप बिग एलइडी हैडलाइटएस With डीआरएलएस के साथ दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए हेविली बंपर दिया गया है। जो ड्यूल टोइंग Hooks के साथ और सेंसर के साथ आता है। साइड मिरर काफी एंलार्ज दिए गए हैं। जो इंडिकेटर के साथ आते हैं।
इसके व्हील क्लैड्डिंग बोल्ड फिनिशिंग के साथ आते हैं। 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं जिसमें 36 इंचेज के टायर है। Bronco के अलग-अलग वेरिएंट में अलग-अलग साइड Logo दिए गए हैं ।जैसे की बेडलैंड्स, वाइल्ड ट्रैक, बिग बैंड्स इत्यादि। अगर इसके डोर्स की कंपैरिजन जीप रैंगलर से की जाए तो उसे बिल्कुल अलग फ्रेमलेस डार दिए गए हैं। Ford के इस मॉडल में Roof को अपने हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है।
Bronco के रियर साइड में डिफॉगर,वॉशर,हाई माउंट स्टॉप लाइट दी गई है। जो बहुत ही बेहतरीन डिजाइन के साथ आती है। इसके Tail लैंप्स एलईडी डीआरएलएस के साथ बॉक्स Shape में और हॉर्स के Logo के साथ दिए गए हैं ।इसका हार्ड टॉप Removable है।
Any Ford Bronco fans? pic.twitter.com/52we0u8fCF
— Texas 🇺🇸 (@MustangMan_TX) April 9, 2024
Ford Bronco का Interior कैसा होगा
Bronco का जो टू डोर मॉडल है। उसमें बूट स्पेस काफी कम दिया गया है। जिसमें सामान बांधने के लिए Hooks दिए गए हैं। इसकी सीट की बात करें तो Leather Material के साथ नॉन इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल है। Bronco की हाई ट्रेन क्लीयरेंस होने के कारण चढ़ने के लिए फ्रंट साइड में दोनों और हैंडल्स दिए गए हैं। डैशबोर्ड की डिजाइन लगभग जीप रैंगलर के सिमिलर है। जिस पर रफ टेक्सचर Bronco की ब्रांडिंग और AC Bands Boxy शेप में दिए गए हैं।
इसके साथ-साथ इसके अलग-अलग वेरिएंट में 8 इंच और 12 इंच की एस ए एन सी 4 के साथ टच स्क्रीन दी गई है जिसमें बहुत ही आसानी से राइडर नेविगेशन, मैप्स और म्यूजिक सिस्टम का आनंद ले सकते हैं। इसके ट्रांसमिशन की बात करें तो ऑटोमेटिक में 10 स्पीड ट्रांसमिशन और मैनुअल में सेवन स्पीड ट्रांसमिशन दिया जाता है। इसके साथ-साथ एक Goat Mode दिया जाता है। जो की Muddy एरिया, Snowy एरिया और रेत के टीलों में आसानी से इसको दौड़ा सकता है।
Bronco का दमादार इंजिन`स्ट इंजन का भी ऑप्शन मिलता है। जिसमें 2.0 लीटर इंजन 242 बीएचपी के साथ 373NM टॉर्क और 1.5 लीटर इंजन 178 बीएचपी के साथ 258 NM का टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसका टॉप मॉडल 2.7 लीटर ECO बूस्ट V6 इंजन के साथ आता है ।जो 306 बीएचपी के साथ 542 NM का टॉर्क पैदा करता है। और इसमें 7 स्पीड मैनुअल और 10 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
Ford का यह SUV मॉडल पूरी तरह से 4/4 ऑफ रोडिंग है। जिसमें टू डोर और फॉर डोर मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ इंडिया में उपलब्ध होने वाला है। इसमें सबसे खास बात इसके इलेक्ट्रॉनिक फ्रंट एंड रियर एक्सेल की है।जो खतरनाक इलाकों में गाड़ी के कंट्रोल ना होने से लॉक हो जाते हैं और गाड़ी को स्टेबल कर देते हैं। इसका वजन लगभग 2200KG हैं। फुल टाइम 4× 4होने के कारण इसके सस्पेंशन की बात की जाए तो ब्लास्टिंग सोकर के साथ आते हैं जो HIGHLY अपग्रेड है। भारत में रिपोर्ट्स के अनुसार Bronco को जीप रैंगलर और डिफेंडर के मुकाबले काफी अफॉर्डेबल PRICE में लॉन्च किया जाएगा।
Read More: