Google अपने फोन में एक नया Feature ऐड कर रही है, जिसका नाम है “Lookup Button” यह फीचर काफी कामयाब साबित होने वाला है। क्योंकि इस Feature के माध्यम से यूजर्स अपने फोन में Unknown कॉल्स और Unknown मैसेज को ट्रेस कर सकते हैं और उनके नाम जान सकते हैं।
यह Feature Google फोन में तब आपको दिखेगा जब आप Recents Calls में Unknown नंबर पर Tap करेंगे।
Unknown नंबर पर टैप करने के बाद Lookup Button Feature आपको वेब सर्च की परमिशन देगा, जिसके माध्यम से आप Unknown कॉल करने वाले यूजर का नाम पता कर सकते हैं।
Google Pixel's Phone app prepares a 'Lookup' button for unidentified callers https://t.co/hysjcYrTMZ by @chaosromero
— 9to5Google (@9to5Google) April 5, 2024
यह Feature Truecaller की तरह काम नहीं करने वाला ,बल्कि जब आप Lookup Button पर टेप करेंगे। तब यह आपका डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र को ओपन करेगा और उसे नंबर पर सर्च करेगा जिसके माध्यम से आपको उसे नंबर से संबंधित बिजनेस और इंडिविजुअल का नाम निकाल कर आएगा।
गूगल का यह नया Lookup Button अभी एक्सपेरिमेंट स्टेज में है जो अभी सिर्फ Japan में ही काम कर रहा है। आने वाले टाइम में पूरे World में यह फीचर काम करने लगेगा।
Google के इस Lookup Button Feature में सुधार करने के लिए गूगल पहले से ही यूजर प्रोफाइल्स के Data अपने गूगल एप्स के माध्यम से इकट्ठी कर रहा है।
Lookup Button Feature गूगल के अभी Beta Version में Show कर रहा है, हो सकता है जिस तरह से यह Lookup Button का फीचर बताया जा रहा है, उसके अलग तरीके से भी आपको मिले।
गूगल का लुकअप बटन फीचर अभी Early Development Stage में है, इस कारण से Google Pixel के सभी सीरीज में अभी तकअपडेट नहीं हुआ है। लेकिन आने वाले टाइम में जल्दी ही यह अपडेट Google Pixel के सभी सीरीज में जल्दी देखने को मिलने वाला है।
आपको क्या लगता है क्या यह फीचर Truecaller के Caller ID फीचर के समान ही होने वाला है या अलग। इस पर अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें।
Read More: