Surbhi Chandna और Karan Sharma के शादी को लगभग एक महीना भी चुका है। लेकिन उनके शादी की Hype अभी तक बनी हुई है। Surbhi Chandna और Karan Sharma के फैंस अभी भी उनके पोस्ट को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड फील करते हैं। Surbhi Chandna और Karan Sharma के शादी की हाईप बॉलीवुड सेलिब्रिटी की शादी से भी ज्यादा है। आपको बता दूं की सुरभि चंदना और करण शर्मा ने जयपुर में स्थित वेडिंग रिजॉर्ट में अपने परिवार और दोस्तों के उपस्थिति में बहुत ही शानदार शादी की थी। हाल ही में सुरभि शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने गृह प्रवेश की 25 सेकंड की वीडियो शेयर की है। जिसमें अपने 13 साल की जर्नी को भी दिखती है।
इस 25 सेकंड के वीडियो में सुरभि चंदन ने कैप्शन में बहुत ही भावुक हो कर लिखा है, कि “एक ऐसा दिन जहां में थोड़ी इमोशनल महसूस कर रही हूं कि हम एक साथ कितनी दूर आ गए हैं, क्लब हॉपिंग से लेकर एक घर तक अपना थिएटर क्लब, रेस्टोरेंट और सब कुछ बना लिया।”। इस वीडियो में Surbhi Chandna ने Aayush Sharma का सॉन्ग “इश्क पहला और आखिरी तू” use किया है।
Surbhi Chandna और Karan Sharma की शादी को हुआ एक महीना
Karan Sharma और Surbhi Chandna की शादी 2 मार्च को जयपुर के एक रिसॉर्ट में हुई थी। इस शादी में उनके करीब भी परिवार के सदस्य और उनके दोस्त शामिल थे। अब तक उनकी शादी को लगभग एक महीना बीत चुका है। लेकिन उनकी शादी की Hype अभी भी उनके फैंस के अंदर है।
Jaipur में की शादी
शादी से पहले सुरभि और करण शर्मा ने अपने कुत्ते के गले में एक बोर्ड टंगा। जिस पर लिखा हुआ था “माय ह्यूमन आर गेटिंग मैरिड” उसके बाद Surbhi ने एक ब्यूटीफुल वीडियो शेयर की और अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा को दिखाया। साथ ही साथ उन्होंने वेडिंग डेट को भी रिलीज रिवील किया। इसके बाद कपल्स ने जयपुर के ग्रैंड प्लेस में शादी की। इस शादी में श्रेणु पारीक, कुणाल जय सिंह, मानसी श्रीवास्तव और नेहा लक्ष्मी अय्यर मौजूद थे।Read More: