Rajumar Rao की आने वाली मूवी Srikanth मचा रही है धूम। श्रीकांत मूवी की पहली झलक देखते ही फैंस Rajkumar Rao के लिए उतावले होते जा रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस ने श्रीकांत मूवी की पहली झलक जारी की है, जिसमें Srikanth मूवी के मुख्य किरदार Rajkumar Rao को एक नेत्रहीन दिखाया गया है।
फैंस राजकुमार राव का लुक देखने के बाद Srikanth मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और प्रोडक्शन हाउस जल्द ही ट्रेलर जारी करने वाला है।
Srikanth के कलाकार
Srikanth मूवी में अहम रोल में Rajkumar Rao को रखा गया है। जिसकी पहली झलक फैंस के बीच काफी सनसनी पैदा कर रही है। गुलशन कुमार और टी-सीरीज फिल्म ने इसका ट्रेलर 8 अप्रैल को जारी करने वाला है और इसका निर्देशन हीरानंदानी जी करने वाले हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी इस फिल्म का प्रोडक्शन करने वाले हैं।
Rajkumar Rao के अलावा शरद केलकर, अलेया एफ, ज्योतिका भी मुख्य भूमिका में दिखाए जाने वाले हैं।
Release Date Of Srikanth
यह मूवी दृष्टिहीन उद्योगपति Srikanth Bolla कि जीवन गाथा पर बनाई गई है। जिसमें Srikanth Bolla जिंदगी के संघर्ष में आगे निकलकर एक प्रतिभावान हस्ती का निर्माण करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Srikanth Bolla बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक है।
यह इंडस्ट्री एक कुशल लोगों तथा विकलांग लोगों को काम करने तथा अपने जीवन यापन करने के अवसर प्रदान करती है। 1992 में हैदराबाद के Srikanth Bolla एक उभरते हुए हस्ती के रूप में नजर आते हैं। यह फिल्म सभी सिनेमाघर में 10 में 2024 तक लगने वाली है।
#RajkummarRao in & as Srikanth
Releasing 10th May pic.twitter.com/N07RxItj8d
— BollywoodRanker (@Bollywoodrank) April 5, 2024
Srikanth का ट्रेलर कब होगा जारी
रिपोर्ट्स की माने तो Srikanth मूवी का ट्रेलर 9 अप्रैल को होने वाला है। लेकिन यह सूचना अभी ऑफिशियल शोर से नहीं मिली है। तो इस बात पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन दर्शकों को अब 9 अप्रैल का इंतजार है। क्योंकि Srikanth मूवी की पहली झलक में Rajkumar Rao का लुक फैंस के बीच में काफी सनसनी पैदा कर चुका है।
Trailer of #RajkummarRao’s #Srikanth set to be unveiled on 9th April!
SAVE THE DATE! pic.twitter.com/g1KCnodTh2
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) April 6, 2024
Srikanth मूवी की Storyline
विषम परिस्थितियों के बावजूद भी दक्षिण भारत के गरीब किसान के परिवार में भला बाद एक नेत्र ही युवक भी शिक्षक को हथियार बनाकर एक बिजनेसमैन बन गया। यह कहानी है Srikanth बोल की जो भारत में रहकर पढ़ाई करते रहे, उसके बाद MIT कर विदेश चले गए।
विदेश में पढ़ाई करने के बाद उनको जॉब्स की कई सारे ऑफर आए, लेकिन उन्होंने भारत को ही सेवा देने का सोच और बोलैंट इंडस्ट्रीज की नींव रखी। सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि Srikanth बोल के परिवार के लोगों को अन्य लोगों के द्वारा बोला जाता था कि इन्हें कहीं बाहर छोड़ दें, क्योंकि Srikanth बचपन से ही अंधे थे।
लेकिन इस अंधे के अंधेरे पान को शिक्षा से उजागर कर अपने प्रतिभा और कौशल का बहुत ही शानदार उदाहरण आज दुनिया के बीच प्रस्तुत किया है।
Read More: