ranjeet raj kapoor

Ranjeet ने बताया Mera Naam Joker के एक्टर Raj Kapoor के बारे में: Actress को अपनी गोद में बैठाया

पुरानी 90’s Bollywood Hindi Cinema में बहुत सारे Hero थे। Bollywood के उन हीरो में से RajKapoor जी का नाम बहुत ही गौरवशाली रहा है। RajKapoor जी Actor और Director दोनों के रूप में काम करते थे। उन्होंने Hindi Cinema में बहुत ही नाम कमाया। बहुत ही अच्छी-अच्छी फिल्में भी उन्होंने की है। उन फिल्मों में से एक है “Mera Naam Joker“। यह फिल्म Blockbuster फिल्म रही।

Rajkapoor की फिल्म “Mera Naam Joker” के बारे में Ranjeet ने एक Interview में कुछ बताया। जिसमे Ranjeet बताते हैं कि उन्हें पुराने दिन आज भी याद हैं जब एक बार वो Rajkapoor जी के Studio में गए। जहां उन्होंने एक Actress को अपनी गोद में बैठाया हुआ था। Film के Scene के बारे में समझ रहे थे।

Rajkapoor जी ने उन Actress को यह कहकर अपनी गोद में बैठाया कि “पुत्र,मेरी गोद में आकर बैठो।” साथ ही साथ Ranjeet ने इस Interview के दौरान इस बात की भी पुष्टि की कि Rajkapoor जी ने किसी भी तरह की गलत भावना से Actress को अपनी गोद में नहीं बैठाया, बल्कि वह बस Film के Scene के बारे में Heroine को समझा रहे थे।

Rajkapoor जी बहुत ही सुंदर,चेहरे पर चमक, लाल गाल वाले एक्टर थे। आप ऐसा मान लीजिए की उस समय की सभी HEROINES के CRUSH थे। बहुत ही अच्छे से सभी Actor & Actress के साथ रहते थे। सभी के साथ उनका अच्छा व्यवहार था।
Rajkapoor जी ने बहुत सारी फिल्में की। उन सभी फिल्मों में “Mera Naam Joker” जो कि एक Blockbuster & Iconic फिल्म रही। इस फिल्म के Blockbuster होने की खुशी में Rajkapoor जी ने एक Party रखी। इस Party में उस समय के सभी Actor और Actress आए थे।

किसी भी Actor या Actress में किसी तरह का कोई Jealousy या Ego नहीं था। Interview के दौरान Ranjeet ने यह भी बताया कि (“Mera Naam Joker” फिल्म के Blockbuster होने पर जो पार्टी रखी गई थी) उस Party में सभी Actor & Actress ने अपने घर की तरह उस Party में काम किया था। जिसमें Reena Roy नामक अभिनेत्री ने परांठे बनाए थे। Parveen Babi ने Drinks तैयार की थी। Neetu Kapoor ने वहां पर भिंडी की सब्जी बनाई थी। तो उस समय Actor & Actress के बीच ऐसा माहौल था। किसी भी Actor या Actress में Jealousy नहीं होती थी। जहां भी Hero,Heroine को Invite किया जाता था वहां वह लोग पहुंच जाते थे।

अपने इस Interview में Ranjeet ने अपने बारे में भी बहुत कुछ बताया। Ranjeet ने अपने Career की कैसे शुरुआत की थी उसके बारे में स्पष्ट रूप से बताया।
Ranjeet ने कहा कि उन्होंने अपने Career की शुरुआत Films में Bad Role लेकर की। उनके इस Career Option पर उनके घर वाले उनसे खुश नहीं थे। उन्होंने बताया कि उनके घरवाले उन्हें Bad Role में नहीं देखना चाहते थे।

इसके कारण उन्हें Family से ज्यादा Support नहीं मिली। Ranjeet ने बताया कि उन्होंने अपने इस Career Choice को नहीं बदला।
Interview में उन्होंने अपनी फिल्म “Sharmeelee” का भी जिक्र किया। यह फिल्म 1971 में सिनेमाघरों में देखने को मिली थी। वो बताते हैं कि इस फिल्म में Rakhee नाम की Heroine थी। फिल्म में Rakhee का चीरहरण होने का एक Scene था। जो सीन Ranjeet ने अपने घर वालों को बताए बिना सूट कर लिया था। Film बन कर तैयार हो गई थी।

जब “Sharmelee” फिल्म सिनेमाघरों में लगी। Ranjeet के घर वाले भी यह Film देखने को Cinema Hall पहुंचे। जब उनके सामने चीरहरण का सीन आया तो Ranjeet के घरवाले उठकर सिनेमा घर से बाहर चले गए। उन्होंने आगे की Film भी नहीं देखी।
Ranjeet बाद में जब घर पहुंचे तो उनके घर वालों ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। उनके घर वालों ने Ranjeet से कहा की “तुम्हारी घर में घुसने की हिम्मत कैसे हुई।” Ranjeet ने फिल्म की Actress Rakhee से कहा कि वह उनके घर जाए और उनकी Family को इसके बारे में समझाऐ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top