Reliance Digital की Summer Sale लाइव हो चुकी है। यह सेल 15 अप्रैल 2024 तक चलने वाली है, अगर आप भी इस समय कुछ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे कि Apple Product,AC, Refrigerator, Smart TV इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदना चाहते हैं, तो यह सेल आपको बहुत ज्यादा Discounts देने वाली है।
Summer में iPhone, iPad और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदने का सबसे अच्छा मौका अभी है। क्योंकि Reliance Digital ने अपनी सबसे बड़ी समर सेल को लाइव कर दिया है, जो की 15 अप्रैल तक चलने वाली है इस सेल में आपको बहुत सारे Offer और Discounts मिलने वाले हैं। इसके साथ ही साथ आपको 10% तक का Instant Discount मिलने वाला है, वह भी बैंक कार्ड के ऊपर और ₹15000 तक Cashback मिल सकता है।
The tie-breaker between your heart and wallet is here! #AddToHeart everything on your tech wishlist without any wallet worries with the absolutely lovable deals at #digitalDiscountDays. Rush now to the nearest Reliance Digital store!#reliance #digital #digitalDiscountDays pic.twitter.com/jL0oATe8zv
— Reliance Digital (@RelianceDigital) April 5, 2024
Discounts On iPhone, iPad and MacBook
अगर आप Apple के कोई प्रोडक्ट जैसे कि iPhone, iPad और MacBook खरीदना चाहते हैं, तो इस समर सेल में Reliance Digital आपको एक्सचेंज ऑफर में ₹12000 तक की छूट देगा। इसके अलावा Reliance Digital आपको MacBook m1 मॉडल पर 33% डिस्काउंट देने वाला है।
Reliance Digital आपको iPad पर भी भारी छूट दे रहा है। iPad 9th Gen Wi-Fi 64GB वाला मॉडल आपको मात्र 23900 में इस साल में दिखने वाला है। अगर आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं और आपके पास Cash पेमेंट अभी नहीं है, तो आप No Cost EMI का ऑप्शन भी Choose कर सकते हैं। इसमें आपको मात्र 54 रुपए में कोई भी Apple का प्रोडक्ट आप घर पर ले जा सकते हैं।
Discounts On ACs, Washing Machine, Refrigerator, Grinder
Reliance Digital की इस सेल में आप 1 Ton वाली 3 Star Inverter AC को मात्र 20990 में खरीद सकते हैं। इसके अलावा 11 Kg/ 7 Kg वाली वाशिंग मशीन भी आप मात्र 61990 रुपए में खरीद सकते हैं। Reliance Digital ने Refrigerator पर डिस्काउंट रखा है। Refrigerator को आप मात्र 49990 में इस Summer Sale में खरीद सकते हैं।
Discounts On Speakers and Smart TVs
Reliance Digital में आप लोग का Smart TVs मात्र 45% की डिस्काउंट Price पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा Samsun New QLED भी 89990 में अपने घर पर ला सकते हैं। रिलायंस डिजिटल की तरफ से Sound Bar और Speakers पर भारी छूट रखी गई है। इस Summer सेल में 65% तक की छूट dolby atmos Sound Bar पर रखी गई है और 30% की छूट Bose Soundbar 900 पर रखी गई है।