Shaitaan Movie की एक्ट्रेस Jyothika और Suriya इन दिनों में Instagram पर अपनी पोस्ट के माध्यम से फैंस के बीच में छाए हुए हैं। मैं आपको बता दूं कि इन दोनों दोनों कपल अपने वर्कआउट की वीडियो सोशल मीडिया के हैंडल्स पर शेयर कर रहे हैं। जिसमें की दोनों Jyothika और Suriya ट्रेडमिल पर रनिंग करना, वेटलिफ्टिंग, जंपिंग, स्किपिंग जैसे एक्सरसाइज को पोस्ट कर रहे हैं।
इन कपल की यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर धूम मचा रही है और fans इन पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं, हाल ही मैं ज्योतिका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती है और उसके कैप्शन में लिखती है- “Double Sweet Doule Fun”।
इस पोस्ट पर Shibani Dandekar ने हार्ट इमोजी कमेंट किया है। इसके अलावा सूर्य ने भी एक पोस्ट की है जिसमें Suriya शैतान मूवी के पोस्टर के आगे खड़े हुए हैं और पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखते हैं-“To My Woman ,My Partner – It’s A New Begning Again Of Shaitaan”।
मैं आपको बता दूं कि Suriya कई सारी मूवीस में काम कर चुके हैं। जिनमें से कुछ एक मूवी के नाम Kaakha Kaakha, Singham 3, Anjaan। इनके अलावा अभी जो मूवी उन्होंने कास्ट की है वह है Soorarai Pottru, Jai Bhim।
Jyothika ने न सिर्फ Shaitaan Movie में धमाल मचाई है, इसके अलावा और भी कई सारी मूवीस है जिनमें Jyothika ने अपनी अदा और एक्टिंग के बदौलत शोहरत कमाई है, जिनमें से कई सारी मूवीस यह है-Shaitaan, Raatchasi, Chandramukhi, Kathal, Sarfira, Kushi, Kaakha Kaakha, Mass, Jackpot।
Jyothika और सूर्य ने कई सारी मूवीस में साथ भी काम किया है जिनमें से एक मूवी है- Kaakha Kaakha, उसमें सूर्य और ज्योतिका ने लीड रोल निभाया है।
Jyothika को अब ब्लॉकबस्टर शैतान मूवी के बाद अब नेटफ्लिक्स की सीरीज में देखा जाएगा, जिसमें डब्बा कैटल, सबना आजमी और शालिनी पांडे बी उनके साथ काम करेंगे।
Read More: Priyanka Chopra का भाई Siddharth Chopra और साउथ एक्ट्रेस Neelam Upadhyaya दोनों ने किया रोका