दिल्ली में आम आदमी पार्टी पर चल रहे इस मुश्किल समय में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन आने की आशंका का जाहिर की है। इसका खुलासा आम आदमी पार्टी की कैबिनेट मिनिस्टर आतिशी मार लेना ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताया।
अतिसी मारलेना का कहना है की आने वाले दिनों में केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लाया जा सकता है। उन्होंने कहा की दिल्ली के राज्यपाल द्वारा एमएचए को पिछले कुछ दिनों से चिट्ठियां लिखी जा रही है। जिनमें मंत्रियों का बैठकों में उपस्थित नहीं होना बताया जा रहा है।
जानिए पूरा मामला क्या है।
आपको बता दें अतिसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मंत्रियों की बैठक में दिल्ली के अधिकारी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का बहाना बनाते है और उपस्थित नहीं हो रहे हैं और दिल्ली के अंदर अधिकारियों के केई विभाग में पोस्ट खाली पड़े हैं। जिनमें IAS अधिकारियों को नियुक्त नहीं किया जा रहा है। इन सब के चलते उनका कहना है एक केंद्र सरकार की एक साजिश है। जो दिल्ली की सरकार को गिरने पर निशाना साध रही है।
इसके साथ ही आपको बता दें की अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव भीभव को विजिलेंस विभाग द्वारा 2007 के आंदोलन में भाग लेने हिंसा करने और सरकारी अधिकारियों को उनके काम में दखल अंदाजी करने के मामले में उनको दोषी पाकर पद से हटा दिया गया है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर ED द्वारा चल रहे छापेमारी और पार्टी के मंत्रियों और सदस्यों के इस्तीपो को लेकर आतिशी ने अरुणाचल प्रदेश के 2016 में राष्ट्रपति शासन के की मांग को हाई कोर्ट द्वारा जांच के पश्चात निरस्त किए जाने की चर्चा की और बीजेपी सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी पर किए जाने वाले कार्यों को गैर संवैधानिक और लोकतांत्रिक बताया।