सिर में खुजली होना बाल झड़ना (balo me khujli hona)
अधिकतर बच्चों में सिर में खुजली होना आम बात हो गई है। लेकिन हमारे खान-पान और लाइफस्टाइल की वजह से अब व्यस्कों में भी सिर में खुजली होना आम बात हो गई है।
सिर में खुजली होने से आपको दिन भर चिड़चिड़ापन महसूस होता है। इसके अलावा बालों में खुजली होने से लंबे टाइम तक खुजली करने पर आपके सर में दर्द होने लग जाता है और सिर की स्किन भी फट जाती है।
सर में खुजली होने के कुछ गिने चुने ही करण होते हैं। जिनकी वजह से बाल झड़ने भी लग जाते हैं। इस लेख में मैं आपको सिर में खुजली के कारण, सिर में खुजली का घरेलू उपाय और सिर में खुजली होना बाल झड़ना कैसे बंद होगा? इस चर्चा करने वाला हूं।
सिर में खुजली के कारण (balo me khujli hone ka karan)
सिर में खुजली के कारण अधिकतर दो ही हो सकते हैं, जिनमें से जूं पड़ जाना और डैंड्रफ या रूसी बालों का होना।
सिर में खुजली के कारण और भी हो सकते हैं, जैसे की कोई एलर्जिक रिएक्शन, हीव्स, खोपड़ी में होने वाले दाद, त्वचा कैंसर, अटोपिक डर्मेटाइटिस और नर्वस सिस्टम की समस्याएं भी संभवत सिर में खुजली का कारण बन जाते हैं।
कई बार हम नहाने के बाद बालों को सूखते नहीं है, उन्हें गिला ही छोड़ देते हैं। गीले बाल कवकों के लिए एक ऐसा माहौल बनता है, जिसमें फंगस या कवक सिर में बहुत ज्यादा संख्या में पनप जाते हैं। जिस वजह से सिर में खुजली होना आम बात हो जाती है और बालों में डैंड्रफ हो जाता है।
अपने मॉडर्न लाइफस्टाइल के चलते कुछ लोग बालों में तेल लगाना जरूरी नहीं समझते। जिस वजह से भी सिर की त्वचा सुखना लग जाती है और सिर की ग्रंथियां में तेल की मात्रा निकलती है। जो बालों में कवक के प्रजनन के लिए एक अच्छा एनवायरमेंट तैयार करता है। इस वजह से भी आपको सर में खुजली होना लाजिमी हो जाता है।
कुछ लोग अपने बालों को सुंदर दिखाने के लिए ऐसे हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लेते हैं, जो सिर की त्वचा के साथ रिएक्शन कर जाता है। जिस वजह से सर की त्वचा लाल पड़ जाती है और सर में खुजली होना शुरू हो जाता है।
सिर में खुजली होने पर क्या करें? (balo me khujli ho to kya kare)
अगर किसी भी वजह से आपके सिर में खुजली हो रही है तो आप सिर को खुजलाएं नहीं, क्योंकि सिर को खुजलाने से आपके सिर की त्वचा नाखूनों से फट सकती है। जो आगे चलकर आपको ज्यादा नुकसान दे सकती है।
सिर में खुजली होने पर आप ठंडा पानी से नहा ले। उसके बाद साफ तोलिए से बालों को सुखा लेवे, बालों को सूख जाने के बाद बालों में अच्छे से कोई भी घरेलू सिर में लगाने वाले तेल का इस्तेमाल कर बालों में चंपी करें। बालों में चंपी करने की वजह से आपके सर की त्वचा थोड़ी नम पड़ जाती है। जिस वजह से खुजली में थोड़ा लाभ मिलता है।
यह करने पर आपको सिर में खुजली तो नहीं होगी। लेकिन यह कोई परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है। इसके लिए आप घरेलू इलाज या फिर मेडिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी कर सकते है।
सिर में खुजली का घरेलू इलाज (balo me khujli ka ilaj)
सिर में खुजली को कम करने के लिए आप घर में रखे जाने वाले कई सारी सामग्रियों का उपयोग कर सकते हैं, जिनका उपयोग करने पर आपके बालों में खुजली काम हो जाएगी।
नीम के पत्ते
नीम के पत्ते में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जिस वजह से यह बालों में उपस्थित कटक को नष्ट करने में भी मदद करता है। आप नीम की पत्तियों को तोड़कर उन्हें पानी में साफ करके उबाल लेवें, उबले हुए पानी को छानकर ठंडा होने तक रखें। इसके बाद इस नीम के पानी से अपने बालों को धोए बालों को धोने के बाद साफ पानी से भी बालों को एक बार अच्छे से धो लें और सूखने दें। इसके बाद आप देखेंगे कि आपके बालों में खुजली कम हुई है। अगर आप यही प्रक्रिया अगले 7 दिनों तक करते हैं तो बालों का रुसी होना, सिर में खुजली होना, बालों में डेंड्रफ होना जैसी प्रॉब्लम से आपको परमानेंट राहत मिल जाएगी।
नारियल तेल और विटामिन ई के कैप्सूल का मिश्रण
नारियल के तेल में दो विटामिन ई के कैप्सूल मिलकर बालों में मालिश करने से डैंड्रफ जैसी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। यह मिश्रण ना सिर्फ़ आपके बालों से डैंड्रफ को हटाता है, बल्कि बालों को घना और काला भी बनता है।
नींबू का रस
नींबू में भी एंटी फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। जिस वजह से अगर आप अपने बालों में नींबू के रस का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ दिनों में आपको असर देखने को मिल जाता है।
जैतून का तेल
जैतून के तेल को गर्म करके अगर आप अपने सिर में लगाते हैं तो आपके सिर में उपस्थित डेंड्रफ की परत ढीली पड़ जाती है और वह धीरे-धीरे उतारने भी लग जाती है। ध्यान रहे की जैतून का तेल लगाने के बाद बालों को 2 घंटे बाद अच्छी तरह से अच्छे शैंपू से धो लेवे।
also read: तेजी से चाहते हो वजन घटाना ??तो दिन में दो बार ,आंवले की चाय है पीना!
सिर में खुजली होना बाल झड़ना कैसे बंद होगा (balo me khujli kaise hataye)
आजकल सिर में खुजली होना और बालों का झड़ना एक विकट समस्या बन चुकी है। इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी होते हैं और कुछ मेडिकल प्रिसक्रिप्शन भी उपयोग में ली जाती है।
सिर में खुजली होना बालों का झड़ना रोकने के लिए आप घरेलू उपाय में नींबू का रस, नारियल तेल और विटामिन ई कैप्सूल के मिश्रण, नीम के पत्ते और जैतून तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कई बार बालों में डेंड्रफ की अधिकता से नए बाल उगना बंद हो जाता है और बाल झड़ना स्टार्ट हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो आप कुछ मेडिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिनसे आपके सिर में मौजूद डैंड्रफ खत्म हो जाएगा और बाल झड़ना भी बंद हो जाएगा।
BCN का इस्तेमाल
BCN में बेक्लोमीथासोन और क्लोमेट्रिजोल का मिश्रण होता है। यह मिश्रण एंटीफंगल का गुण रखते हैं आप अपने सिर में BCN Solution को बालों की जड़ों में लगाकर 2 घंटे तक रहने दे। उसके बाद साफ पानी से बालों को धो ले। ऐसा करने पर आपको पहले दिन में फर्क देखने को मिल जाता है।
केटाकानेजोल शैंपू का उपयोग
अगर आप बोल इस शैंपू से धोते हैं तो भी आपके बालों में दिन प्रतिदिन असर देखने को मिलने वाला है। कुछ दिनों के उपयोग से ही आप डैंड्रफ जैसी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
Pingback: बालों में प्याज लगाने के फायदे और नुकसान (balo Me Pyaj Lagane Ke Fayde Or Nuksan)