MOUTH ULCER

छालों से मुंह भर जाता है? जानिए लक्षण और बचाव के तरीके

मुंह में छाले होना एक आम बात है लेकिन वह छोटा सा एक छाला भी परेशानी देने के लिए काफी है। खाना खाने और एवं पानी पीने तक में भी बहुत दिक्कत आती है। बहुत से मेडिकल एक्सपर्टीज बताते हैं कि अगर जिन लोगों को बार-बार छाले होने की समस्या है तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

सिंप्टोम्स को समझा कि उसका ट्रीटमेंट करना चाहिए। नॉर्मली लोगों को छाले होते हैं तो एक, दो दवाइयां लेकर या फिर होम रेमेडीज ट्राई करके ठीक हो जाते हैं। लेकिन जिनको ज्यादा प्रॉब्लम रहती है उन्हें डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करना चाहिए। छाले होने पर होठ, मसूड़े अंदर के गाल और ऊपरी सतह पर घाव दिखाई देने लग जाते हैं।

also read: बार-बार खाने की आदत से है परेशान, तो अंडा है इसका सॉल्यूशन जानिए कैसे।

इन एरियाज पर रेडनेस हो जाती है और सूजन भी बढ़ जाती है, ब्रश करते टाइम दर्द बढ़ता है और इसके अलावा मसालेदार खट्टा तीखा खाने में बहुत दिक्कतें होती है। इसके अलावा झनझनाहट महसूस होता है। अल्सर होने के बहुत सारे रीजंस हो सकते हैं जैसे कि टूथब्रश सही ना उसे करना, पीरियड्स में हार्मोनल इंबैलेंस होना ज्यादा एसिडिटी होना, विटामिन B12 की कमी, बैक्टीरिया की वजह से होने वाली एलर्जी, संतरा, अनानास और स्ट्रॉबेरी खाने की वजह से भी अल्सर होते हैं।

इसके अलावा स्ट्रेस, नींद की कमी, हार्मोनल इंबैलेंस और वायरल फंगल बैक्टीरियल इन्फेक्शन की वजह से भी होता है। विटामिन b12 की कमी होना इसका सबसे बड़ा कारण है।
छालों से बचाव के लिए मुलेठी चबाए इसके अलावा एलोवेरा जूस, टमाटर के पानी से कुल्ला करें या फिर नारियल के छोटे-छोटे टुकड़े मुंह में चबाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top