इस झुलस्ती हुई गर्मी में आजकल सबका यही हाल है कि वह Tanning से परेशान है । सूर्य का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि बाहर जाने से ही लोग कतराते हैं। एक बहुत आसान से रेमेडी के साथ में आपका भी होगा बाहर जाना बिलकुल आसन। बिना किसी टेंशन की आप भी जा पाएंगे बाहर।
क्या आप जानते हैं कि आपके किचन की इनग्रीडिएंट से अब अपनी ज़िद्दी से कालेपन को दूर कर सकते हैं, और वह है बेसन।
बेसन में भरपूर मात्रा में सैलिसिलिक एसिड होता है। जिसकी वजह से वह आपके दाग धब्बे और टैनिंग को हटाने में काफी मददगार होता है।
जिनकी ऑइली स्किन होती है वह एक चम्मच बेसन में एक ही चम्मच दही मिलाकर अच्छा सा स्मूथ पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगे और सूखने के बाद धो लें। और जिनकी स्किन ड्राई है वो बेसन में दूध मिलाके लगाए । सिर्फ यह दो ही इनग्रीडिएंट्स को मिक्स करना है। आपकी स्किन के अकॉर्डिंग और आप इसे इतना अच्छा निखार अपने फेस पर पा सकते हैं।
बेसन के अंदर मौजूद छोटे-छोटे ग्रेन्यूल्स की वजह से आपका फेस पर बहुत अच्छा स्क्रम हो जाता है। आपका फेस एक्सफोलिएट हो जाता है, सारी डेट स्किन निकल जाती है और अलग ही निखार आपका फेस पर आ जाता है। वहीं अगर दही की बात करें तो स्किन लाइटनिंग स्किन व्हाइटनिंग और ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है।
जिसकी वजह से बहुत अच्छा वह मॉइश्चर आपका फेस को देता है और कोई भी एक्ने या पिंपल्स भी होते हैं तो वह उन्हें भी ड्राई करता है। हफ्ते में तीन से चार बार आपसे उसे कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि ज्यादा स्क्रबिंग ना करें इसकी वजह से स्क्रीन कमजोर पड़ सकती है।
लगाने से पहले हमेशा पैच टेस्ट जरूर करें ताकि आपको पता चल जाए कि आपकी स्किन इसको एक्सेप्ट भी कर रही है कि नहीं। सिंपल इंग्रेडिएंट्स से इससे ज्यादा आसान तरीका टैनिंग दाग धब्बे पिगमेंटेशन हटाने का कोई और नहीं है और यह ऐसी चीज है जो कि आसानी से आपके किचन में मिल जाती है और आप इसे डेली बेसिस पर यूज कर सकते हैं।