बालों में प्याज लगाने के फायदे और नुकसान (balo me pyaj lagane ke fayde or nuksan)

बालों में प्याज लगाने के फायदे और नुकसान (balo me pyaj lagane ke fayde or nuksan)

प्याज एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरा हुआ होता है। प्याज के इसी गुण के कारण अगर हम प्याज का सेवन करते हैं तो शरीर में काफी लाभ पहुंचता है। इसके अलावा सेवन न करके अगर हम बालों में भी इस्तेमाल करते हैं तो बालों को भी पोषण प्रदान करता है। आपने बहुत सारे मार्केट में अवेलेबल बालों के प्रोडक्ट देखेंगे जिनमे आपको Onion Oil मिल जाता है।

क्योंकि आजकल हर एक Hair Oil प्रोडक्ट कंपनी प्याज के रस को अपने प्रोडक्ट में मिलाते हैं, ताकि कस्टमर को अच्छे रिजल्ट देखने को मिले। प्याज में सल्फर होता है, जो केराटिन को बनाने में मदद करता है और कैरोटीन बालों को बढ़ाने में मदद करती है। इस तरह से बालों को बढ़ाने के लिए भी प्याज के रस का इस्तेमाल किया जाता है।

इस लेख में हम पढ़ेंगे की बालों में प्याज लगाने के फायदे क्या है और बालों में प्याज लगाने के नुकसान क्या है, किस तरह से प्याज का तेल बालों में लगाया जाता है।

बालों में प्याज लगाने के फायदे (balo me pyaj lagane ke fayde)

बालों में प्याज के रस को लगाते हैं तो यह बालों को पोषण प्रदान करता है और बालों को बढ़ाने में भी मदद करता है। प्याज के रस का बालों पर कई सारे लाभकारी प्रभाव पड़ते हैं जैसे की-

  • प्याज का रस बालों में लगाने से हेयर फॉल जैसी समस्या से निजात मिल जाती है। क्योंकि प्याज के रस में सल्फर की मात्रा अधिकतम होती है और सल्फर ही वह खनिज लवण है जो कैरोटीन नामक प्रोटीन का संश्लेषण करती है। कैरोटीन प्रोटीन बालों में पाई जाती है जो आपके बालों को मजबूत भी बनती है।
  • प्याज का रस बालों में लगाने से बालों में मौजूद बैक्टीरिया खत्म होने लग जाते हैं। क्योंकि प्याज में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इसके साथ ही प्याज का रस सिर की स्किन को भी हेल्दी बनता है और बालों के रूखेपन को भी काम कर देता है।
  • प्याज में एंटीबैक्टीरियल गुण के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं। इसी एंटीऑक्सीडेंट गुण के कारण प्याज के रस को बालों में लगाने पर बाल ग्रे होने से बच जाते हैं।
  • प्याज को रस को बालों में लगाते हैं तो स्कैल्प में मौजूद डेंड्रफ भी धीरे-धीरे हटाने लग जाता है, क्योंकि प्याज के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। जो स्केल में मौजूद बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है।
  • प्याज का रस सिर में लगाने से सिर में हो रही खुजली धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। इसके अलावा प्याज के रस में कोलेजन की मात्रा बढ़ाने की क्षमता होती है, जिससे सिर की त्वचा हेल्दी रहती है।
बालों में प्याज लगाने के फायदे (balo me pyaj lagane ke fayde)

बालों में प्याज लगाने के नुकसान (balo me pyaj lagane ke nuksan)

प्याज का रस अधिकतर लोगों के लिए लाभदायक होता है, लेकिन कुछ केसेस में लोगों को इसके विपरीत भी प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

  • अगर आप पहली बार प्याज का रस लगा रहे हैं तो यह आपकी सिर की त्वचा के साथ एलर्जिक रिएक्शन भी दे सकता है। जिसके कारण आपके सिर की त्वचा लाल हो सकती है और चकते भी बन सकते हैं। इसलिए हमेशा प्याज का तेल सिर में लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। ताकि इस तरह की एलर्जी रिएक्शन से बचा जाए।
  • प्याज के रस में एक अजीब सी स्मेल होती है। अगर आप अपने बालों में प्याज का रस लगते हैं तो आपके बालों से दुर्गंध आ सकती है, जो की क्षणिक होती है। अगर आप प्याज का रस बालों में लगाते हैं और उसके 1 से 2 घंटे बाद बालों को अच्छे से शैंपू से धो लेते हैं तो यह दुर्गंध भी आपके बालों से गायब हो जाती है।
  • प्याज का रस बालों में लगाने से आपके बालों में खुजली होने की समस्या भी हो सकती है। क्योंकि कई बार प्याज का रस स्किन के साथ कुछ ऐसी रिएक्शन करता है, जिस वजह से सिर की खुजली होना प्रारंभ हो जाती है।
  • प्याज में सल्फर की मात्रा अधिक होने के कारण अगर प्याज का रस आप सिर्फ की त्वचा पर लगाते हैं तो यह है आपको जलन भी महसूस कर सकती है।
  • प्याज के रस को बालों को ग्रो करने के लिए लगाया जाता है। लेकिन कई बार ऐसा हो सकता है कि यह आपके बालों को झड़ना स्टार्ट कर दे। क्योंकि प्याज के रस में सल्फर होता है जो आपकी स्क्रीन के साथ रिएक्शन कर सकती है, जिस वजह से बालों का विकास भी धीमा हो सकता है।

प्याज का तेल बालों में कैसे लगाएं (pyaj ka tel balo me kaise lagaye)

बालों में प्याज लगाने का तरीका बहुत ही आसान है। प्याज का तेल बालों में लगाने से पहले बालों को अच्छे से शैंपू के साथ वॉश कर लेना चाहिए। बालों को वॉश कर लेने के बाद एक बार साफ टॉवल से भी पोंछ लेना चाहिए।
बालों के सूख जाने के बाद प्याज के रस को नारियल के तेल में या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर बालों की जड़ों में अपनी उंगलियों से लगाया जाता है।

धीरे-धीरे पार्टीशन बनाकर बालों में प्याज के रस के मिश्रण को लगाना होता है और इस मिश्रण को एक से दो घंटे तक बालों में लगे हुए रहने देना है। इसके अलावा आप पूरी रात भी लगा कर सो सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top