एलोवेरा का उपयोग प्राचीन समय से भारतीय लोग कर रहे हैं। एलोवेरा के पौधे में बहुत सारे औषधीय गुण होते हैं जिस वजह से आज ही नहीं बल्कि प्राचीन समय में भी लोग एलोवेरा का उपयोग करते थे।
एलोवेरा का उपयोग सिर्फ बालों के लिए ही नहीं करते थे, बल्कि पेट से संबंधित रोग व सौंदर्य प्रसाधन में भी करते थे। एलोवेरा के इन्ही गुण के कारण आज हर छोटी बड़ी कंपनी एलोवेरा जेल को अपने ब्रांड के नाम से बेचती है।
आपको बता दे की बालों की चमक और बालों में नरमपान लाने के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग किया जाता है। इस लेख में हम पढ़ने वाले हैं कि एलोवेरा से बालो के लिए क्या फायदे हैं और नुकसान है?
बालों पर एलोवेरा लगाने के फायदे (balo par alovera lagane ke fayde)
एलोवेरा लगाने से आपके बालों में कई सारे फायदे देखने को मिल सकते हैं, जिनमें से कुछ यह हैं –
- एलोवेरा आपके बालों को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। एलोवेरा में बालों को हाइड्रेट करने की क्षमता होती है, जिस कारण से बालों के सुखापन को काम करता है और बालों में नमी बनाए रखना है, यह नमी बालों को आकर्षक और चमकदार बनते हैं।
- एलोवेरा आपके बालों को हीट से और यूवी रेडिएशन से भी प्रोटेक्ट करती है। आजकल लोग बालों में स्टाइलिंग के चक्कर में ड्रायर का उपयोग करते हैं, जिस वजह से बाल ड्रायर की गर्मी से सूख जाते हैं और डैमेज हो जाते हैं। लेकिन एलोवेरा आपके बालों को वापस नम करता है और इस गर्म हवा से भी बालों की रक्षा करता है।
- एलोवेरा में एंटीफंगल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होने के कारण सिर में हो रही खुजली को भी कम कर देता है। एलोवेरा को बालों में लगाने से सिर में हो रही खुजली तुरंत बंद हो जाती है।
- एलोवेरा बालों में लगाने से आपके बाल पहले से दुगनी रफ़्तार से बढ़ने लग जाते हैं। क्योंकि एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट पदार्थ होते हैं जो आपके बालों को पोषण प्रदान करते हैं। इसके अलावा यह आपकी सिर की त्वचा से टॉक्सिन को बाहर निकाल कर ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है, जिस वजह से भी बाल तेजी से बढ़ने लग जाते हैं।
- एलोवेरा बालों के झड़ने को कम कर देता है। क्योंकि एलोवेरा में कुछ ऐसे एंजाइम्स होते हैं, जो सर की त्वचा में मौजूद रोम को बंद कर देते हैं। जिस वजह से बाल आपके सिर की त्वचा से बाहर निकलना बंद हो जाते हैं और झड़ना बंद हो जाते हैं।
- एलोवेरा लगाने पर आपके बालों में हो रहे डैंड्रफ जैसी समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है, क्योंकि एलोवेरा में एंटी फंगल एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। जिस वजह से आपके सिर में हो रखे फंगल इन्फेक्शन को खत्म कर देता है और आपके बालों में रुसी होने से बचा लेता है।
रात को बालों में एलोवेरा लगाने से क्या होता है (raat ko balo me alovera lagane se kya hota hai)
अगर आप रात को सोते समय एलोवेरा के मिश्रण को बालों में लगाते हैं तो इससे आपके बाल में सिर्फ नरम होंगे बल्कि पहले से ज्यादा रफ्तार से बढ़ना भी स्टार्ट हो जाते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको एक विटामिन ई का कैप्सूल लेना है, उसमें थोड़ा सा नारियल तेल मिक्स करना है।
अब इस मिक्सर में एलोवेरा जेल को डालकर किसी कंटेनर में बंद करके रख देना है और जब भी आप रात में सोए उसे टाइम इस मिक्सचर को अपने बालों में छिड़काव कर देना है। इससे आप दिन प्रतिदिन नोटिस करेंगे कि आपके बालों में डेंड्रफ जैसी कोई भी प्रॉब्लम नहीं रही है। इसके अलावा आपके बाल पहले से ज्यादा नरम और घने भी हुए हैं।
बालों में एलोवेरा लगाने का तरीका (balo me alovera lagane ka tarika)
बालों में एलोवेरा बहुत से लोग लगाते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को अभी तक एलोवेरा लगाने का सही तरीका मालूम नहीं है। बालों में एलोवेरा लगाने का सबसे सही तरीका होता है कि एलोवेरा जेल को नारियल तेल में मिक्स किया जाए और उसमें विटामिन ई का कैप्सूल भी मिलाया जाए। इससे आपका ऐसा मिक्सर तैयार होगा जो आपके बालों को पोषण भी प्रदान करेगा और किसी भी तरह के हानिकारक दुष्परिणामों को भी दूर करेगा।
बालों में एलोवेरा जेल को लगाने से पहले आपको किसी कटोरी में एलोवेरा जेल डालना है। इसके बाद आपको दो चम्मच नारियल तेल भी मिक्स कर लेने हैं, दोनों के मिक्सर को अच्छी तरह से मिल लेना है। इसके बाद आप इसमें विटामिन ई के दो या तीन कैप्सूल डाल सकते हैं।
अब बने इस मिक्सचर को अच्छी तरह से हिला कर बालों की जड़ों में लगाना है। ध्यान रहे की है मिक्सर बालों की जड़ों में लगाते समय ज्यादा जोर से रब ना हो रहा हो क्योंकि ज्यादा घिसने से बालों की झड़ने की समस्या भी पैदा हो सकती है। आपको यह मिक्सर हफ्ते में सिर्फ दो या तीन बार ही लगाना है, इससे ज्यादा बार लगाने से भी आपके बालों में दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
बालों में एलोवेरा लगाने के नुकसान (balo me alovera lagane ke nuksan)
अगर आप भी अपने बालों में एलोवेरा लगते हैं तो आपको काफी सारे फायदे देखने को मिल रहे होंगे। लेकिन कुछ ऐसे भी कैसे होते हैं, जिनमें एलोवेरा लगाने से आपको दुष्परिणाम देखने को मिलते हैं।
- अगर आप रोजाना आपके बालों में एलोवेरा लगते हैं तो इससे आपकी स्किन नरम हो जाती है और सिर में खुजली होना स्टार्ट हो जाती है। इसलिए ध्यान रहे कि अगर आप भी एलोवेरा जेल लगाते हैं तो हफ्ते में सिर्फ दो या तीन दिन ही एलोवेरा का उपयोग करना चाहिए।
- कुछ लोग रात भर एलोवेरा को लगाकर छोड़ देते हैं और सुबह अच्छी तरह से बालों को वॉश नहीं करते हैं। जिस वजह से बालों में एलोवेरा जेल की एक पापड़ी बन जाती है, यह पापड़ी आपके बालों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचती है और आपका हेयर फॉल भी बढ़ा सकती है।
- ज्यादातर लोगों के लिए एलोवेरा एक अच्छा मॉइश्चराइजर और हेयर ग्रोथ प्रोडक्ट है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिनको एलोवेरा से एलर्जी होती है। अगर आपको भी एलोवेरा से एलर्जी है तो यह लगाना बंद कर दें, नहीं तो आपको अपने बालों में घातक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
- एलोवेरा की तासीर ठंडी होने की वजह से अगर आप रात भर इसको अपने बालों में लगा कर रख लेते हैं तो आपको सर्दी जुकाम होने के चांस भी बढ़ जाता है।